- Home
- World News
- कहीं सोशल डिस्टेंसिंग-मास्क का रखा गया ध्यान, कहीं उड़ीं धज्जियां, देखें दुनियाभर में कैसे मनी ईद
कहीं सोशल डिस्टेंसिंग-मास्क का रखा गया ध्यान, कहीं उड़ीं धज्जियां, देखें दुनियाभर में कैसे मनी ईद
नई दिल्ली. कोरोना वायरस के कहर के बीच दुनिया के तमाम देशों में रविवार को ईद उल फितर मनाई गई। कोरोना को फैलने से रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को ही सबसे कारगर तरीका माना जा रहा है। ऐसे में सरकारों ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के साथ ईद मनाने की अपील की। कई देशों में लोगों ने नियमों का पालन कर ईद मनाई तो कहीं सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ती भी नजर आईं। भारत में 25 मई को ईद मनाई जाएगी। भारत में मस्जिदें बंद हैं, ऐसे में सरकार और मस्जिदों के इमामों ने लोगों से घर पर ईद मनाने की अपील की है। आईए देखते हैं कि दुनिया के तमाम देशों में किस तरह ईद मनाई गई।
- FB
- TW
- Linkdin
इंडोनेशिया में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ईद मनाई गई। यहां मस्जिद में पहले से ही लोगों को दूर दूर बैठकर नमाज पढ़ने के लिए कहा गया।
इंडोनेशिया में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ईद मनाई गई। यहां मस्जिद में पहले से ही लोगों को दूर दूर बैठकर नमाज पढ़ने के लिए कहा गया।
अफगानिस्तान के काबुल में ईद पर नमाज पढ़कर बाहर आते लोग।
मुस्लिमों के प्रसिद्ध धार्मिक स्थान मक्का के काबा में ईद उल फितर की नमाज करते लोग।
कश्मीर में एक घर के गार्डन में नमाज पढ़ते लोग।
रावलपिंडी के शरीफ दरबार ईदगाह में नमाज पढ़ते मुस्लिम।
यूएई के शारजहां में घर पर नमाज पढ़ते लोग। यहां कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते मस्जिदों को बंद रखा गया है।
गाजा पट्टी पर मस्जिद में जुटे मुस्लिम।
कोरोना वायररस के बावजूद इंडोनेशिया में मुस्लिम महिलाओं ने इकट्ठा होकर इस तरह नमाज अता की।
इंडोनेशिया में कोरोना वायरस के संक्रमण के 22 हजार केस सामने आ चुके हैं। 1300 लोगों की मौत हो चुकी है। इन सबके बावजूद यहां नमाज के वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रखा गया।
थाईलैंड में मुस्लिमों ने इस तरह ईद मनाई।
थाईलैंड में मुस्लिमों ने इस तरह ईद मनाई।