- Home
- World News
- एक देश ऐसा जहां प्रधानमंत्री भी चलता है साइकिल पर, हर एक किमी के बदले नागरिकों को मिलते हैं इतने रुपए
एक देश ऐसा जहां प्रधानमंत्री भी चलता है साइकिल पर, हर एक किमी के बदले नागरिकों को मिलते हैं इतने रुपए
- FB
- TW
- Linkdin
इस देश का प्रधानमंत्री भी चलाता है साइकिल :
यूरोपीय देश नीदरलैंड (Netherlands) दुनिया का ऐसा देश है, जहां का प्रधानमंत्री भी साइकिल से चलता है। जी हां, नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रटे भी साइकिल से ही संसद जाते हैं। दरअसल, नीदरलैंड एक ऐसा देश हैं, जहां के लोग सबसे ज्यादा साइकिल का इस्तेमाल करते हैं। राजधानी एम्स्टर्डम में भी साइकिल चलाने वालों के लिए अलग से खूबसूरत सड़कें और दूसरी कई तरह की सुविधाएं भी दी गई हैं।
हर किलोमीटर पर मिलते हैं 17 रुपए :
अगर कोई शख्स साइकिल चलाकर अपने ऑफिस पहुंचता है तो उसे हर एक किलोमीटर के हिसाब से 0.22 डॉलर यानी 17 रुपए दिए जाते हैं। मसलन, आपके घर से यदि दफ्तर की दूरी 6 किलोमीटर है तो आपको रोजाना 102 रुपए मिलेंगे।
सिर्फ ऑफिस जाने के लिए मिलता है पैसा :
ये पैसा उस कंपनी की तरफ से दिया जाता है, जहां संबंधित कर्मचारी काम करता है। हालांकि, ये पैसा सिर्फ ऑफिस आने के लिए जितने किलोमीटर होते हैं, उसके लिए दिया जाता है। अगर कोई शख्स अपने पर्सनल काम से साइकिल पर इधर-उधर घूमता है तो उसके बदले कंपनी कोई पैसा नहीं देती।
साइकिल चलाने पर टैक्स छूट का भी फायदा :
नीदरलैंड की सरकार कई सालों से अपने नागरिकों को साइकिल चलाने के लिए इंस्पायर करती रही है। यहां सरकार ने साइकिलों की पार्किंग, सुरक्षा और अलग लेन के साथ ही बेहतरीन इन्फ्रास्ट्रक्चर भी उपलब्ध कराया है। इतना ही नहीं नीदरलैंड में साइकिल चलाकर ऑफिस जाने वालों को टैक्स में छूट भी दी जाती है। इसके लिए बकायदा सरकार ने आदेश जारी किए हैं, जिसमें संबंधित ऑफिसों और कंपनियों को टैक्स छूट देने के लिए कहा गया है।
साइकिल चलाने के लिए 22 हजार मील की रिंग रोड :
नीदरलैंड में साइकिलिंग को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने करीब 22,000 मील की रिंग रोड बनवाई है। इस सड़क पर साइकिलें ही साइकिलें दिखती हैं। राजधाीन एम्स्टर्डम और नीरदलैंड के दूसरे बड़े शहरों में साइकिल सिविल सेवक बनाए गए हैं। इनका काम साइकिल नेटवर्क को सुचारू रूप से चलवाना और सुरक्षा इंतजाम करना होता है।
ये भी देखें :
6 करोड़ रु से ज्यादा है सिर्फ 1 हफ्ते का किराया, इस सुपरयाट से बर्फीले सागर में अय्याशी करने आएंगे 'रईस'