एक और मुसीबत, अब चीन में कोरोना के बाद फैली एक और नई बीमारी; 1000 सुअर संक्रमित
- FB
- TW
- Linkdin
चीन दुनिया में सुअर के मांस का सबसे बड़ा विक्रेता है। ऐसे में अफ्रीकन स्वाइन फीवर का सुअरों में नया स्ट्रेन मिलने से मुसीबत पैदा हो सकती है। हेल्थ और मार्केट एक्सपर्ट इस बीमारी से चीन को बड़ा नुकसान की आशंका जता रहे हैं।
वहीं, चीन की सुअर मांस विक्रेता कंपनी होप लिउडी ने बताया कि उसके यहां 1000 सुअरों में अफ्रीकन स्वाइन फीवर के दो नए स्ट्रेन मिले हैं। कंपनी का कहना है कि इस फीवर से संक्रमित सुअर काफी मोटे हो रहे हैं।
समाचार एजेंसी रॉयटर्स से बातचीत में कंपनी में अधिकारी यान झिचुन ने बताया कि दोनों स्ट्रेन की वजह से अफ्रीकन स्वाइन फीवर से संक्रमित सुअर मर नहीं रहे हैं। ये उस तरह का फीवर नहीं है, जो 2018-2019 में चीन में फैला था। इसकी वजह से एक खास तरह की क्रोनिक कंडिशन पैदा हो रही है। इस वजह से सुअर के जो बच्चे पैदा हो रहे हैं, वे काफी कमजोर हैं।
माना जा रहा है कि बिना लाइसेंस वाली वैक्सीन सुअरों को लगाने की वजह से यह हुआ है। वहीं, न्यू होप के अलावा अन्य पोर्क उत्पादक कंपनियों ने इस बीमारी के चलते कुछ सुअरों को भी मारा है। ताकि अन्य संक्रमित ना हों। हालांकि, अभी संक्रमण सीमित है।
नए फीवर से पोर्क उत्पादक कंपनियां डरी हुई हैं। क्योंकि 2 साल पहले इस फीवर से करीब 40 करोड़ सुअरों में आधे को खत्म कर दिया था।
यान के मुताबिक, कोरोना के चलते चीन में खाने पीने की सुरक्षा को लेकर नियम काफी सख्त कर दिए गए हैं। इसलिए सुअरों की सेहत पर काफी ध्यान दिया जा रहा है। चीन में इस वक्त सुअर के मांस की कीमतें आसमान छू रही हैं। यान ने कहा कि चीन के सुअर फीवर से संक्रमित हो रहे हैं। ऐसे में फिलहाल स्थिति चिंताजनक है।