- Home
- World News
- चीन में भारत के एक्शन को देख अपने ही देश को कोस रहे पाकिस्तानी, 'हमें यहां मरने को छोड़ दिया'
चीन में भारत के एक्शन को देख अपने ही देश को कोस रहे पाकिस्तानी, 'हमें यहां मरने को छोड़ दिया'
इस्लामाबाद. कोरोना वायरस से संक्रमित भारतीय छात्रों को चीन से के वुहान शहर से भारत लाया जा चुका है। चीन में मौजूद भारतीय एंबेसी ने स्पेशल फ्लाइट के जरिए 324 छात्रों की स्वदेश वापसी कर दी है। इसके उलट पड़ोसी देश पाकिस्तान के छात्र अपने ही देश की सरकार को कोस रहे हैं और भारत की सरकार की तारीफें करते नहीं थक रहे। इसक एक वीडियो खुद पाक एक पत्रकार से शेयर किया है जो ट्विटर पर तेजी से वायरल हो रहा है।
17

चीन के वुहान में पाकिस्तानी छात्र फंसे हुए हैं, लेकिन पाक की इमरान सरकार ने उन्हें वापस लाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया। अपने देश की सरकार की अनदेखी से ये छात्र बेवस हैं और इमरान सरकार को भारत से कुछ सीखने की नसीहतें दे रहे हैं।
27
सोशल मीडिया पर एक पाक छात्र ने खुद वीडियो बनाकर शेयर किया है वो कह रहा है कि, ये जो लोग दिख रहे हैं चीन के वुहान शहर में रह रहे भारतीय छात्र हैं जिनको ले जाने के लिए भारत सरकार ने एम्बेसी से बस भेजी है फिर ये एयरपोर्ट ले जाएंगे फिर घर चले जाएंगे।
37
बांग्लादेश के बच्चे भी चले जाएंगे और एक हम पाकिस्तानी छात्र हैं जो यहां महामारी के प्रकोप में फंसे हुए हैं हमारी सरकार ने कहां कि चाहे मरो या जियो वहीं रहो। इमरान सरकार ने मना कर दिया है कि वो हमारी कोई मदद नहीं करेंगे। शर्म करो पाकिस्तान सरकार, भारत से कुछ तो सीखों कि वो कैसे अपने नागरिकों को ख्याल रखती है।"
47
पाक पत्रकार नायला इनायत ने यह विडियो शेयर किया है वे पाक की एक बड़ी पत्रकरा हैं जो खुद इस मसले पर सवाल उठा रही हैं उन्होंने कहा कि कैसे पाक छात्रों को सरकार ने चीन में मरने के लिए छोड़ दिया है। (चीन से लौटते भारतीय छात्र)
57
पाक स्टूडेंट ने कहा कि एक हम हैं पाकिस्तानी छात्र, जो फंसे हुए हैं जिसकी सरकार कहती है कि आप जिंदा रहो, मरो, संक्रमण होता है तो हो जाए, न हम आपको स्वदेश लाएंगे और न ही कोई सुविधा देंगे। आपको शर्म आनी चाहिए पाक सरकार। (चीन से लौटते भारतीय छात्र)
67
बता दें कि पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री ने चीन से अपने स्टूडेंट्स को लाने का फैसला करते हुए कहा कि अगर हम लोगों को वहां से निकालने का गैर-जिम्मेदाराना काम करते हैं तो यह वायरस जंगल में आग की तरह पूरी दुनिया में फैल जाएगा। हालांकि, इसने चीन जाने और वहां से आने वाली सभी फ्लाइट्स पर 2 फरवरी तक के लिए रोक लगा दी है।
77
पाकिस्तान में भी कोरोनावायरस के कुछ केस सामने आए हालांकि वहां इसकी रोकथाम के लिए सभी एयरपोर्टस पर चीनी नागरिकों की गहरी जांच-पड़ताल की जा रही है। वहीं भारत में कोरोना वायरस से पीड़ित एक लड़के की मौत हो चुकी है। चीन में इस वायरस से अब तक 2588 मौतें हो चुकी हैं वहीं 10 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित बताए जा रहे हैं।
Latest Videos