- Home
- World News
- कोरोना के आगे हारा अमेरिका, अज्ञात दुश्मन से लड़ रहे डॉक्टर,आंखों के सामने लोग तोड़ रहे दम, हुईं 46 सौ मौतें
कोरोना के आगे हारा अमेरिका, अज्ञात दुश्मन से लड़ रहे डॉक्टर,आंखों के सामने लोग तोड़ रहे दम, हुईं 46 सौ मौतें
| Published : Apr 02 2020, 11:42 AM IST
कोरोना के आगे हारा अमेरिका, अज्ञात दुश्मन से लड़ रहे डॉक्टर,आंखों के सामने लोग तोड़ रहे दम, हुईं 46 सौ मौतें
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
118
देश में न्यूयॉर्क सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां संक्रमितों की संख्या 83 हजार 712 हो गई है और लगभग 1941 लोगों की मौत हो गई है।
218
दुनिया जहां कोरोना वायरस से जूझ रही है। वहीं, डॉक्टर और नर्स भी तमाम समस्याओं से दो-दो हाथ कर रहे हैं। डॉक्टर और नर्सों का कहना है कि 'हम एक अज्ञात, अदृश्य और अप्रत्याशित दुश्मन से लड़ रहे हैं।
318
डॉक्टरों का कहना है कि वह वर्षों से काम कर रहे हैं लेकिन ऐसा डर का माहौल कभी नहीं देखा। इस वायरस ने शारीरिक और भावनात्मक दोनों तरीकों से हम लोगों को तोड़ दिया है।'
418
डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आए लोग एक-एक कर दम तोड़ रहे हैं। मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण अस्पतालों का बोझ बढ़ गया है। न्यूयॉर्क में कई लोगों को वेंटीलेटर की जरूरत है, पर उन्हें मिल नहीं पा रहा है।
518
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ब्रोंक्स के जैकोबी मेडिकल सेंटर की नर्स थॉमस रिले कोविड-19 की चपेट में आ चुकी हैं। उन्होंने कहा,'मुझे लगता है हम सभी को मरने के स्लाटर हाउस भेजा जा रहा है।'
618
इसी सेंटर की नर्स ने मीडिया को बताया,'ऐसा लग रहा है जैसे हम किसी सुसाइड मिशन पर भेजे गए हैं। हमारे साथ काम करने वाली एक नर्स की पिछले हफ्ते ही मौत हो गई है।'
718
न्यूयॉर्क सिटी में हर कोई दहशत में है। शहर की गर्भवती महिलाएं दूसरे शहरों की ओर पलायन कर रही है। गर्भवती महिलाओं का कहना है कि अस्पतालों में वेंटीलेटर की कमी है इसके साथ ही संक्रमित मरीजों की भीड़ है। जिसके कारण उन्हें सुरक्षित शहरों की ओर जाना पड़ रहा है।
818
470 हेल्थ वर्कर पॉजिटिवः न्यूयॉर्क हेल्थ डिपार्टमेंट के प्रवक्ता टेरेंस लिन ने बुधवार रात बताया कि शहर के विभिन्न अस्पतालों में काम कर रहे 470 हेल्थ वर्कर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
918
पॉजिटिव पाए गए सभी वर्रर को क्वैरेंटाइन किया गया है। लिन के मुताबिक, न्यूयॉर्क के 85 फीसदी आईसीयू इस वक्त फुल हैं। डिपार्टमेंट में कुल 72 हजार कर्मचारी हैं।
1018
न्यूयॉर्क के बाद न्यू जर्सी कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है और वहीं 22,255 केस सामने आए हैं जिसमें 355 की मौत हो चुकी है। इस बीच कनेक्टिकट के गवर्नर के अनुसार, उनके राज्य में 6 हफ्ते के एक नवजात शिशु की भी कोरोना से मौत हो चुकी है।
1118
अमेरिका में संक्रमित मरीजों की संख्या 2 लाख 15 हजार 175 तक पहुंच गई है। जबकि इस संक्रमण के चपेट में 5110 लोगों की जान चली गई है। वहीं, कुछ विशेषज्ञों ने अमेरिका में कोरोना से 2 लाख लोगों के मारे जाने की आशंका जताई है।
1218
कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए अमेरिका में लॉकडाउन जारी है जिससे सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे। बावजूद इसके कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है।
1318
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच मास्क की कमी न हो इसको ध्यान में रखते हुए भारी मात्रा में मास्क की तैयारी की जा रही है।
1418
कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को राहत देने के लिए मेडिकल के स्टॉफ दिन रात काम कर रहे हैं।
1518
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जगह-जगह टेस्टिंग सेंटर बनाए गए हैं।
1618
अमेरिका में कोरोना के दबशत से सभी लोग घरों में कैद है। वहीं सरकार ने लॉकडाउन भी लागू कर रखा है। जिसके कारण अमेरिका का यह बीच रेगिस्तान के रूप में बदल गया है।
1718
अमेरिका में मुख्य शहर वाशिंगटन में पसरा सन्नाटा।
1818
कोरोना की वजह से लॉ़कडाउन लागू किए जाने के बाद लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। वहीं, बहुत जरूरी काम से निकल रहे लोगों को आने जाने की इजाजत है। इसके साथ ही अमेरिका में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सेना ने भी मोर्चा संभाला हुआ है।