- Home
- World News
- कोरोना के कहर के बीच यहां लोगों का प्रदर्शन, कहा- सोशल डिस्टेंसिंग से आजादी छिन रही सरकार
कोरोना के कहर के बीच यहां लोगों का प्रदर्शन, कहा- सोशल डिस्टेंसिंग से आजादी छिन रही सरकार
हांगकांग. दुनिया भर में जारी कोरोना के कहर के बीच हांगकांग में एक बार फिर सैकड़ों प्रदर्शनकारी विरोध जताने मैदान में उतर गए। हालांकि इस बार प्रदर्शन लोकतंत्र के लिए नहीं, बल्कि कोरोना से बचाव के लिए बनाए गए नियमों के विरोध में था। हांगकांग में एक साथ 4 से ज्यादा लोगों के जमा होने पर प्रतिबंध है। एक मॉल में हुए इस प्रदर्शन में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रखा गया है। हालांकि प्रदर्शनकारी मास्क पहने हुए थे। प्रदर्शन के आयोजक लोगों से डेढ़ मीटर की दूरी बनाकर रखने की अपील करते रहें, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने इस अपील को अनसुना कर दिया।
- FB
- TW
- Linkdin
शहर के इंटरनेशनल फाइनेंस सेंटर मॉल में प्रदर्शनकारियों ने कहा कि शहर में बीजिंग के पकड़ का विरोध करने के लिए जनता फिर से सड़कों पर उतरेगी।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि भले ही सरकार या पुलिस हमारी आजादी को छिनने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के नियम बनाए।
कुछ लोगों ने पिछले सप्ताह में बीजिंग में केंद्र सरकार के हस्तक्षेप को लेकर नाराजगी जाहिर की थी।
30 साल के एक फाइनेंस प्रोफेशनल ने कहा मुझे चिंता इस बात की है कि पुलिस दोषी की तरह लोगों की गिरफ्तार कर रही है।
हमें बाहर आना होगा और सबको बताना होगा कि हम अपने आंदोलन की परवाह करते हैं। प्रोफेशनल ने कहा कि जून और जुलाई प्रदर्शनकारियों के लिए व्यस्त महीने होंगे।
इनका कहना है कि कोरोना की आड़ में चीन उनकी आजादी छीनने की कोशिश कर रहा है। हांगकांग में पिछले 72 घंटे में एक भी केस नहीं आया है।
हांगकांग में कुल 1038 मामले थे, जिनसे में 753 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि अब तक सिर्फ 4 लोगों की मौत हुई है।
16 फरवरी को मिला था पहला मरीज
हांगकांग में कोरोना संक्रमण का पहला मरीज 16 फरवरी को मिला था। जिसके बाद मरीजों की संख्या बढ़ते-बढते 1038 तक पहुंच गई।
25 अप्रैल के बाद से यहां कोई भी केस सामने नहीं आया है। इसके साथ ही संक्रमित मरीजों ठीक भी हो रहे हैं। यहां अब सिर्फ 247 मरीज ही रह गए हैं जिनका हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है।
दुनिया में कोरोना
दुनिया में कोरोना का संकट बढ़ता जा रहा है। संक्रमित मरीजों की संख्या 30 लाख 65 हो गई है। जबकि अब तक 2 लाख 11 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के संक्रमण से अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित है।
अमेरिका में संक्रमित मरीजों की संख्या 10 लाख 10 हजार से अधिक है। जबकि यहां अब तक 56 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना का संक्रमण
चीन के हुबेई प्रांत के वुहान शहर से कोरोना का संक्रमण शुरू हुआ। जिसके बाद दुनिया में इसका कहर जारी है। चीन में संक्रमित मरीजों की संख्या 82 हजार 836 है। जबकि यहां 4633 लोगों की मौत हो चुकी है।
चीन में संक्रमण का असर अब कम हो चुका है। यहां 77 हजार 555 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। वहीं, वुहान शहर में लगाया गया प्रतिबंध हटा लिया गया है।