इस देश की पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर बरसाईं गोलियां, फायरिंग में 18 की हुई मौत
- FB
- TW
- Linkdin
वहीं, इस मामले में अभी तक म्यांमार की सेना की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है। वहीं, स्थानीय मीडिया के मुताबिक, रंगून में 3, दावोई में दो और बाकी में दो लोगों की मौत पुलिस फायरिंग में हुई है। बताया जा रहा है कि इन शहरों में मरने वालों की तादाद अधिक हो सकती है। सोशल मीडिया भी तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें सड़कों पर खाली कारतूस नजर आ रहे हैं।
इसके अलावा बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन को खत्म कराने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागे। वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया। इतना ही नहीं यंगून में भी विरोध कर रहे लोगों पर गोलियां चलाई गईं।
म्यांमार के दावेई में सुरक्षाबलों ने हिंसक कार्रवाई की। शहर में हिंसा उस वक्त भड़की, जब मेडिकल के छात्र राजधानी की सड़कों पर मार्च निकाल रहे थे। लेकिन पुलिस ने इस दौरान उन पर सख्ती की।
म्यांमार में हाल ही में सेना ने लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकार के खिलाफ तख्तापलट किया है। इसके साथ ही देश की सबसे बड़ी नेता स्टेट काउंसलर आंग सान सू की और राष्ट्रपति विन मिंट समेत कई नेताओं को हिरासत में ले लिया। सेना ने 1 साल के लिए इमरजेंसी का ऐलान किया। तभी से म्यांमार में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।