इस देश की पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर बरसाईं गोलियां, फायरिंग में 18 की हुई मौत
रंगून. म्यांमार में सैन्य तख्तापलट के खिलाफ लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं। यहां रविवार को सेना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने फायरिंग कर दी। इसमें 18 लोगों के मारे जाने की खबर है। जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय की ओर भी पुष्टि की गई है कि फायरिंग में 18 लोगों की मौत हुई है।

वहीं, इस मामले में अभी तक म्यांमार की सेना की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है। वहीं, स्थानीय मीडिया के मुताबिक, रंगून में 3, दावोई में दो और बाकी में दो लोगों की मौत पुलिस फायरिंग में हुई है। बताया जा रहा है कि इन शहरों में मरने वालों की तादाद अधिक हो सकती है। सोशल मीडिया भी तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें सड़कों पर खाली कारतूस नजर आ रहे हैं।
इसके अलावा बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन को खत्म कराने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागे। वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया। इतना ही नहीं यंगून में भी विरोध कर रहे लोगों पर गोलियां चलाई गईं।
म्यांमार के दावेई में सुरक्षाबलों ने हिंसक कार्रवाई की। शहर में हिंसा उस वक्त भड़की, जब मेडिकल के छात्र राजधानी की सड़कों पर मार्च निकाल रहे थे। लेकिन पुलिस ने इस दौरान उन पर सख्ती की।
म्यांमार में हाल ही में सेना ने लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकार के खिलाफ तख्तापलट किया है। इसके साथ ही देश की सबसे बड़ी नेता स्टेट काउंसलर आंग सान सू की और राष्ट्रपति विन मिंट समेत कई नेताओं को हिरासत में ले लिया। सेना ने 1 साल के लिए इमरजेंसी का ऐलान किया। तभी से म्यांमार में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।