राइट टू रिप्लाई: जाने UN में भारत की वो 10 बड़ी बातें जिसने पाक के झूठ को किया बेनकाब
न्यूयॉर्क. संयुक्त राष्ट्र में भारत की प्रथम सचिव विदिशा मैत्रा ने पाकिस्तान को 'राइट टू रिप्लाई' के तहत करारा जवाब देते हुए कहा कि 'पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का भाषण नफरत से भरा बताया। उन्होंने पाकिस्तान को खरी-खरी सुनाते हुए संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की बोलती बंद कर दी। विदिशा ने कहा कि इमरान ने UN के मंच का दुरुपयोग किया। साथ ही कहा कि खान ने आतंकवाद पर झूठ बोला क्योंकि पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय आतंकी को पेंशन देता है। जाने भारत की तरफ से दिए जवाब
| Published : Sep 28 2019, 10:39 AM IST / Updated: Sep 28 2019, 11:16 AM IST
राइट टू रिप्लाई: जाने UN में भारत की वो 10 बड़ी बातें जिसने पाक के झूठ को किया बेनकाब
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
भारत की प्रथम सचिव ने पाकिस्तान को संयुक्त राष्ट्र महासभा में करारा जबाव दिया 'पाक पीएम इमरान ने UN के मंच का दुरुपयोग किया'
210
विदिशा मैत्रा ने कहा 'प्रधानमंत्री इमरान का भाषण झूठा-नफरत से भरा'
310
संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तानी पीएम ने इस्लामोपोविया पर भाषण दिया
410
पीएम मोदी ने तो इसका पालन किया, लेकिन इमरान खान अपनी समयसीमा भूल गए।
510
यूएन में इमरान खान ने अपनी मनमानी दिखाई, हर लीडर को बोलने के लिए 15 मिनट का समय दिया गया था।
610
पाकिस्तान द्वारा अल्पसंख्यक पर अत्याचार की बात कही साथ ही बताया कि 'पाकिस्तान में अल्पसंख्यक 27 से 3 फीसदी रह गए'
710
संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने लगातार 50 मिनट तक भाषण दिया
810
इन 50 मिनटों में 26 मिनट तक सिर्फ कश्मीर का राग अलापा।
910
पाकिस्तान हिन्दु आतंकवाद की बात करता है और खुद अंतरराष्ट्रीय आतंकी को पेंशन देता है
1010
भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए कहा जो खुद आतंकी फैक्ट्री चला रहें हैं वे दूसरों को नसीहत ना दें