- Home
- World News
- पानी के कुंड से महज 10 मीटर दूर मर गया ये जिराफ का झुंड; दुनियाभर में वायरल हुईं Kenya की तस्वीरें
पानी के कुंड से महज 10 मीटर दूर मर गया ये जिराफ का झुंड; दुनियाभर में वायरल हुईं Kenya की तस्वीरें
- FB
- TW
- Linkdin
आइरिब गांव( Eyrib village) के सहायक प्रमुख अब्दी करीम(Abdi Karim), केन्या के वजीर काउंटी में 10 दिसंबर को साबुली वन्यजीव संरक्षण में गांव के बाहरी इलाके में 6 जिराफों के शवों को देखते हैं। ( फोटो क्रेडिट- Ed Ram/Getty Images)
एड राम के मुताबिक, भूख और प्यास से कमजोर पड़े जीव पानी के कुंड से महज 10 मीटर दूर कीचड़ में फंसे मरे पड़े थे। बचे हुए पानी को दूषित होने से बचाने जिराफों के शवों को गांव से दूर ले जाना पड़ा।
एड राम ने कहा कि ये तस्वीरें जानवरों पर सूखे के प्रभाव को दिखाती हैं। ये दुर्दशा की कहानी हैं। केन्या में पशुधन काफी महत्वपूर्ण है। जानवर उनकी आजीविका का साधन हैं। सूखे के कारण बच्चों को स्कूल छोड़ना पड़ा है। उनके पास पैसे नहीं है फीस भरने के लिए।
केन्या सूखा प्रबंधन प्राधिकरण( Kenya's drought management authority) के अनुसार लाखों केन्याई भयंकर सूखे के कारण भुखमरी का शिकार हैं। आधा केन्या एक महीने के अंदर भुखमरी की चपेट में आ गया है। संयुक्त राष्ट्र(United Nations) ने एक बयान में कहा कि केन्या को लगातार तीन बार खराब बारिश के कारण 2.9 मिलियन लोगों को मानवीय सहायता की जरूरत है।
यूनाइटेड नेशन के अनुसार, देश में लगभग 368,000 लोग भूख के आपातकालीन स्तर तक पहुंच चुके हैं। 5 वर्ष से कम उम्र के 523,000 से अधिक बच्चों को तीव्र कुपोषण के इलाज की तत्काल आवश्यकता है। सूखे ने इथियोपिया और सोमालिया के कुछ हिस्सों को भी प्रभावित किया है।
यह तस्वीर 27 अक्टूबर, 2021 की है। को केन्या के गरिसा काउंटी में कुरुती के पास(Kuruti, in Garissa County) अपने-अपने कंटेनरों के साथ पानी मिलने का इंतजार करतीं महिलाएं। देश में भयंकर सूखे ने तबाही-सा मंजर पैदा कर दिया है। यहां सरकार इस तरह पानी बांट रही है।