- Home
- World News
- प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के इस्तीफे के बाद कैसे जल उठा श्रीलंका, देखें हिंसा की 10 लेटेस्ट तस्वीर
प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के इस्तीफे के बाद कैसे जल उठा श्रीलंका, देखें हिंसा की 10 लेटेस्ट तस्वीर
कोलंबो। आर्थिक संकट (Economic Crisis) का सामना कर रहे श्रीलंका में सरकार विरोधी प्रदर्शन और हिंसक झड़पें तेज होने के बाद प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया। कोलंबो में सरकार समर्थकों और विरोधियों के बीच हिंसक झड़पें हुईं। सरकार समर्थकों ने एक प्रमुख विरोध स्थल पर धावा बोल दिया और सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों पर हमला किया। इस दौरान उपद्रवी पुलिस के जवानों से भी भिड़ गए। हिंसक झड़प में दर्जनों प्रदर्शनकारी घायल हुए।
- FB
- TW
- Linkdin
सोमवार को महिंदा राजपक्षे द्वारा प्रधानमंत्री के रूप में पद छोड़ने की पेशकश की खबरों के बाद राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के कार्यालय के बाहर हिंसक झड़प शुरू हो गई।
सरकार समर्थक समूहों ने प्रदर्शनकारियों पर हमला किया, जिससे 20 से अधिक लोग घायल हो गए। इसके बाद सरकार ने देशव्यापी कर्फ्यू लगा दिया और राजधानी में सेना के जवानों को तैनात कर दिया।
कोलंबो में प्रदर्शनकारी और सरकार समर्थक भिड़ गए। राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के इस्तीफे की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों के साथ सरकारी समर्थकों की झड़प के बाद पुलिस ने अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया।
श्रीलंका के कोलंबो में हिंसक झड़प के दौरान घायल साथी प्रदर्शनकारी को ले जाते सरकार विरोधी प्रदर्शनकारी। सोमवार को हुए हिंसक झड़प में दजनों प्रदर्शनकारी घायल हुए।
कोलंबो में सरकार समर्थक प्रदर्शनकारियों ने सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों की पिटाई की। इसके चलते दर्जनों प्रदर्शनकारी घायल हुए। श्रीलंका की सत्ताधारी पार्टी के समर्थकों ने एक प्रमुख विरोध स्थल पर धावा बोल दिया था।
श्रीलंका के कोलंबो में संघर्ष के बीच लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए दंगा पुलिस अधिकारी ने आंसू गैस के गोले दागे।
हिंसक झड़प के दौरान पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा बड़ी संख्या में आंसू गैस के गैले दागे गए। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के जवान आंसू गैस के धुएं से बचने की कोशिश करते नजर आए।
कोलंबो में सरकार विरोधी और सरकार समर्थकों के बीच संघर्ष के दौरान सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों का शिविर जला दिया गया। हिंसक झड़प रोकने के लिए तैनात पुलिसकर्मियों से भी उपद्रवी भिड़ गए।
विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हुई। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पानी के तोपों और आंसू गैस का इस्तेमाल किया।
कोलंबो में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों के शिविरों को सरकार समर्थकों ने ध्वस्त कर दिया। सत्ताधारी पार्टी के समर्थकों ने कोलंबो में एक प्रमुख विरोध स्थल पर धावा बोल दिया।