- Home
- World News
- तालिबान come Back: एयरलिफ्ट का होश उड़ाने वाला मंजर, लटककर जाने के लिए मारामारी; सामने आए दहशत के 4 'चेहरे'
तालिबान come Back: एयरलिफ्ट का होश उड़ाने वाला मंजर, लटककर जाने के लिए मारामारी; सामने आए दहशत के 4 'चेहरे'
- FB
- TW
- Linkdin
अमेरिका ने अपने नागरिकों को निकालने काबुल एयरपोर्ट पर 6 हजार सैनिक तैनात किए हैं। लेकिन लोग इतने डरे हुए हैं कि वे एक हवाई जहाज में लटककर भी यात्रा करने को तैयार हैं। यह तस्वीर यही दिखाती है। दावा है कि सोमवार सुबह काबुल एयरपोर्ट पर यह चौंकाने वाला मंजर देखा गया।
भारत से रिश्ते नहीं बिगाड़ना चाहता तालिबान; पाकिस्तान के 'पचड़े' को लेकर कही ये बात
ये हैं तालिबान के चार बड़े नेता
रविवार को तालिबान ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति भवन को अपने कब्जे में लेने के बाद अपने शासन का ऐलान किया। तालिबान को इस समय 4 लोग कमांड कर रहे हैं।
चीफ- हैबतुल्लाह अखुनज़ादा
ये एक मौलवी हैं और लंबे वक्त तक जज रहे हैं। मई 2016 में मुल्ला मंसूर अख्तर के अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे जाने के बाद हैबतुल्लाह को सुप्रीम लीडर चुना गया।
सिराजुद्दीन हक्कानी
ये सोवियत सेनाओं के खिलाफ लड़ाई लड़ चुके हैं। ये मुजाहीदीन नेता जलालुद्दीन हक्कानी के बेटे हैं। तालिबानी संगठन हक्कानी नेटवर्क का मुखिया है सिराजुद्दीन हक्कानी। इसके पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से अच्छा संपर्क है।
मुल्ला मोहम्मद याकूब
यह तालिबान के जनक मुल्ला उमर का बेटा है। यह लड़ाका दस्तों का लीडर है। यह फील्ड कमांडर है।
मुल्ला अब्दुल ग़नी बरादर
यह राजनीतिक विंग का मुखिया है। इसे अंतरिम सरकार में राष्ट्रपति पद का चेहरा माना जा रहा है। दोहा में अमेरिका के साथ हुए शांति समझौते में भी इसी ने हस्ताक्षर किए थे।
फोटो क्रमश: हैबतुल्लाह अखुनज़ादा और मुल्ला अब्दुल ग़नी बरादर
याद दिला दें कि 11 सितंबर, 2001 को अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन को तालिबान ने अमेरिका से बचाया था। हालांकि बाद में अमेरिका ने तालिबान को उखाड़ फेंका था। लेकिन अब जैसे ही अमेरिकी सेना वापस हुई, तालिबान फिर लौट आया। फोटो साभार-Reuter
बता दें कि 9/11 के हमले के बाद अमेरिका और नाटो की सेना ने अफगानिस्तान से तालिबानी शासन को उखाड़ फेंका था। उसने अफगानी सेना को ट्रेनिंग दी, लेकिन वो किसी काम नहीं आई। ये तस्वीर पाकिस्तान बॉर्डर की है, जहां लोग शरण मिलने की उम्मीद में भाग रहे हैं। फोटो साभार-Abdul Khaliq Achakzai/Reuters
तालिबान के आते ही अफगानिस्तान में अफरा-तफरी का माहौल है। जिन लोगों ने तालिबान का क्रूर शासन झेला है, वे देश से निकलना चाहते हैं।
फोटो साभार-Reuters photo
तालिबान का शासन अपने क्रूर निर्णयों के लिए जाना जाता है। शरिया कानून नहीं मानने वालों को सरेआम कोड़े मारना, कत्लेआम करना, गीत-संगीत पर पाबंदी, महिलाओं के लिए हिजाब अनिवार्य आदि। यह तस्वीर काबुल में गृह मंत्रालय के बाहर की है, जहां तालिबानी लड़ाका खड़ा हुआ है। फोटो साभार-Reuters
तालिबान के राजनीति प्रवक्ता मोहम्मद नईम ने अलजजीरा TV को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि अल्लाह का शुक्र है कि जंग अब खत्म हो गई है। यानी हिंसा के बाद तालिबान शांति की पहल कर रहा है।
यह तस्वीर बैंकों के बाहर लगी भीड़ की है। लोग घबराए हुए हैं। फोटो साभार-Rahmat Gul/AP Photo