- Home
- World News
- अब श्रीलंका में अपनी ताकत दिखाएगा भारत का ये स्वदेशी विमान, 3 मार्च को कोलंबो में भरेगा उड़ान
अब श्रीलंका में अपनी ताकत दिखाएगा भारत का ये स्वदेशी विमान, 3 मार्च को कोलंबो में भरेगा उड़ान
नई दिल्ली. स्वदेशी तेजस विमान श्रीलंका में अपनी ताकत दिखाएगा। दरअसल, एलसीए तेजस विमान श्रीलंकाई एयरफोर्स की 70वीं एनिवर्सरी में शामिल होगा। श्रीलंका एयरफोर्स के कमांडर एयरमार्शल सुदर्शन की ओर से मिले इनविटेशन पर ये विमान इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

तेजस विमान श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में 3-5 मार्च को होने वाले एयर शो अपना कर्तव्य दिखाएंगे। भारतीय वायु सेना के एरोबेटिक प्रदर्शन दल के अलावा फिक्स्ड विंग 'सूर्यकिरण' और रोटरी विंग 'सारंग' भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
भारतीय वायुसेना के प्रवक्ता ने कहा इंद्रनील नंदी ने कहा, भारतीय वायुसेना और श्रीलंकाई वायु सेना के बीच ट्रेनिंग, परिचालन आदान-प्रदान और पेशेवर सैन्य शिक्षा पाठ्यक्रमों जैसे विभिन्न क्षेत्रों में कई सालों से सक्रिय सहयोग देखा गया है।
श्रीलंका एयरफोर्स के इस कार्यक्रम में भारतीय वायुसेना के शामिल होने से दोनों देशों के बीच रिश्ता और मजबूत होगा। इससे पहले 2001 में एसएलएएफ की 50वीं वर्षगांठ के मौके पर आईएएफ सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम ने श्रीलंका का दौरा किया था।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।