- Home
- World News
- अम्मी बिरयानी बना कर रखना...हमले से पहले आतंकी ने फोन कर कहा, फिर मां को टीवी पर मिली मौत की खबर
अम्मी बिरयानी बना कर रखना...हमले से पहले आतंकी ने फोन कर कहा, फिर मां को टीवी पर मिली मौत की खबर
| Published : Feb 03 2020, 07:07 PM IST / Updated: Feb 03 2020, 07:21 PM IST
अम्मी बिरयानी बना कर रखना...हमले से पहले आतंकी ने फोन कर कहा, फिर मां को टीवी पर मिली मौत की खबर
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
सुदेश अम्मान ने हमले से कुछ घंटे पहले ही मां को फोन कर कहा था कि उसकी पसंदीदा मटन बिरयानी बना कर रखे। उसकी मां हलीमा खान को स्ट्रीथम में हमले और बेटे की मौत की खबर टीवी से मिली।
25
हलीमा ने बेटे को काफी प्यारा बताया। अम्मान अपनी मां और पांच छोटे भाईयों के साथ नार्थ वेस्ट लंदन के हेरो में रहता है। इससे पहले वह दिसंबर 2018 में आतंकी गतिविधियों में शामिल होने का दोषी पाया गया था।
35
परिजनों ने बताया कि हलीमा बेटे की मौत से काफी परेशान हैं। हालांकि, उनके पड़ोसियों का कहना है कि वे दोषी बेटे को भी बेकसूर बता रही हैं। हलीमा पुलिस से बेटे का शव चाहती हैं, जिसे उसे दफना सकें।
45
हलीमा ने बताया कि उनका बेटा ज्यादा इस्लाम भी नहीं मानता। वह जेल में ही कट्टर हुआ। उसे सब इंटरनेट पर ही यह मिला लेकिन जब वह जेल गया तो ये सब हुआ।
55
अम्मान ने स्ट्रीथम में दो लोगों पर चाकू से हमला कर दिया। अम्मान के परिजन श्रीलंका के हैं।