- Home
- World News
- काबुल गुरुद्वारा हमले में शामिल था केरल का युवक, 2016 में 14 लोगों के साथ ज्वाइन किया था ISIS
काबुल गुरुद्वारा हमले में शामिल था केरल का युवक, 2016 में 14 लोगों के साथ ज्वाइन किया था ISIS
नई दिल्ली. काबुल में गुरुद्वारे में हुए हमले में केरल का रहने वाला एक युवक भी शामिल था। इसने 2016 में भागकर 14 अन्य लोगों के साथ ISIS ज्वाइन किया था। आतंकी संगठन ने इस हमलावर की फोटो भी शेयर की थी, जो गुरुद्वारे में हमला करने वाले 4 आतंकवादियों में शामिल था। इसमें में 25 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। ISIS में शामिल होने के बाद इस आतंकी का नाम अबू खालिद अल हिंदी कर दिया गया था, जबकि केरल में इसे लोग मोहम्मद साजिद कुथिरुलमाल नाम से जानते थे। 2016 से ही केरल पुलिस इसकी तलाश कर रही है। 2016 में ही एक दंपति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका बेटा अपनी पत्नी और बच्चे के साथ 2 महीने से गायब है। उस समय उनके मुबंई में होने की बात कही गई थी।
110

केरल के कासरगोड में मोहम्मद साजिद पहले दुकानदारी करता था।
210
केरल के कासरगोड में साल 2016 में मोहम्मद साजिद के अलावा 13 अन्य लोगों के लापता होने की रिपोर्ट लिखवाई गई थी।
310
शुरुआती जांच के बाद कहा गया था कि ये सभी 14 लोग ISIS में शामिल हो गए थे।
410
दिल्ली के जामिया नगर में रहने वाली यास्मीन मोहम्मद ने इन सभी लोगों को आतंकी संगठन में भर्ती कराया था।
510
यास्मीन को साल 2016 में ही दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था, जब वो अफगानिस्तान भागने की फिराक में थी।
610
यास्मीन मोहम्मद अपने साथी अब्दुल राशिद के साथ मिलकर ISIS के लिए पैसे जुटाने और लोगों को इस संगठन में शामिल कराने का काम करती थी।
710
अब्दुल राशिद ने कासरगोड के कई युवाओं को भारत छोड़कर इस्लामिक स्टेट में शामिल होने के लिए प्रेरित किया था।
810
राशिद कासरगोड सहित कई जगहों पर युवाओं को ISIS में शामिल कराने के लिए क्लास भी आयोजित करता था।
910
गुरुद्वारे में हुए हमले में मारे गए सभी लोग सिख समुदाय के हैं। यहां सिख समुदाय अल्पसंख्यकों की सूची में शामिल हैं।
1010
सिख समुदाय के लोगों ने इस हमले को लेकर जांच की बात कही है। उन्होंने बताया कि गुरुद्वारे में पढ़ रहे बच्चों के सामने उनके शिक्षकों को मौत के घाट उतार दिया गया।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।
Latest Videos