- Home
- World News
- काबुल गुरुद्वारा हमले में शामिल था केरल का युवक, 2016 में 14 लोगों के साथ ज्वाइन किया था ISIS
काबुल गुरुद्वारा हमले में शामिल था केरल का युवक, 2016 में 14 लोगों के साथ ज्वाइन किया था ISIS
| Published : Mar 27 2020, 11:40 PM IST / Updated: Mar 27 2020, 11:42 PM IST
काबुल गुरुद्वारा हमले में शामिल था केरल का युवक, 2016 में 14 लोगों के साथ ज्वाइन किया था ISIS
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
केरल के कासरगोड में मोहम्मद साजिद पहले दुकानदारी करता था।
210
केरल के कासरगोड में साल 2016 में मोहम्मद साजिद के अलावा 13 अन्य लोगों के लापता होने की रिपोर्ट लिखवाई गई थी।
310
शुरुआती जांच के बाद कहा गया था कि ये सभी 14 लोग ISIS में शामिल हो गए थे।
410
दिल्ली के जामिया नगर में रहने वाली यास्मीन मोहम्मद ने इन सभी लोगों को आतंकी संगठन में भर्ती कराया था।
510
यास्मीन को साल 2016 में ही दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था, जब वो अफगानिस्तान भागने की फिराक में थी।
610
यास्मीन मोहम्मद अपने साथी अब्दुल राशिद के साथ मिलकर ISIS के लिए पैसे जुटाने और लोगों को इस संगठन में शामिल कराने का काम करती थी।
710
अब्दुल राशिद ने कासरगोड के कई युवाओं को भारत छोड़कर इस्लामिक स्टेट में शामिल होने के लिए प्रेरित किया था।
810
राशिद कासरगोड सहित कई जगहों पर युवाओं को ISIS में शामिल कराने के लिए क्लास भी आयोजित करता था।
910
गुरुद्वारे में हुए हमले में मारे गए सभी लोग सिख समुदाय के हैं। यहां सिख समुदाय अल्पसंख्यकों की सूची में शामिल हैं।
1010
सिख समुदाय के लोगों ने इस हमले को लेकर जांच की बात कही है। उन्होंने बताया कि गुरुद्वारे में पढ़ रहे बच्चों के सामने उनके शिक्षकों को मौत के घाट उतार दिया गया।