- Home
- World News
- आम अमरीकी नागरिकों के लिए इस्तेमाल होगी ट्रंप का कोरोना ठीक करने वाली दवा, इस खास तरीके से हुआ था इलाज
आम अमरीकी नागरिकों के लिए इस्तेमाल होगी ट्रंप का कोरोना ठीक करने वाली दवा, इस खास तरीके से हुआ था इलाज
वाशिंगटन. दुनिया में कहर बरपाने वाले कोरोना वायरस ने सर्दियां शुरू होते ही फिर से रफ़्तार पकड़ ली है। कई देशों में इसका संक्रमण फिर से तेजी से बढ़ना शुरू हो गया है। भारत समेत कई देशों में तेजी से लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं। इस मुश्किल घड़ी में अमेरिका के खाद्य और औषधि विभाग ने शनिवार को आपातकालीन स्थिति में रेजेनरॉन से उपचार की अनुमति दे दी है। बता दें कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कोरोना संक्रमित हो जाने पर इसी के जरिए उनका इलाज किया गया था जिसके बाद वो जल्द ही ठीक हो गए थे।

रेजेनरॉन द्वारा किए गए उपचार में दो एंटीबॉडी का उपयोग किया गया है। बीते महीने राष्ट्रपति ट्रंप के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद इसके जरिए इलाज करने पर आशाजनक परिणाम मिले थे और उन्हें जल्द ही संक्रमण से मुक्ति मिल गई थी।
ट्रंप ने वाल्टर रीड आर्मी मेडिकल सेंटर से व्हाइट हाउस लौटने के बाद एक ट्विटर वीडियो में 7 अक्टूबर को इलाज की इस विधि की प्रशंसा की थी।
ट्रंप ने ट्विटर पर लिखा था कि "वे इसे सिर्फ चिकित्सीय पद्धति कहते हैं, लेकिन मेरे लिए ऐसा नहीं है। "इसने मुझे बेहतर बना दिया, ठीक है। मैं इसे एक इलाज कहता हूं''।
एफडीए ने कहा कि एंटीबॉडी उपचार कैसिरिविमाब और इमदेविमब को मंजूरी दे दी गई है। वयस्कों और बाल रोगियों में हल्के से मध्यम कोविड -19 के उपचार के लिए यह एक साथ दिया जाना चाहिए।
खाद्य और औषधि विभाग (एफडीए) ने लिखा, "कासिरिवामब और इमदेविमाब उन रोगियों के लिए अधिकृत नहीं हैं, जिन्हें कोरोना के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है या उन्हें ऑक्सीजन थेरेपी की आवश्यकता है। " कोरोना के कारण अस्पताल में भर्ती मरीजों में कैसिरिविमाब और इमदेविमैब उपचार का लाभ नहीं मिला है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।