- Home
- World News
- आम अमरीकी नागरिकों के लिए इस्तेमाल होगी ट्रंप का कोरोना ठीक करने वाली दवा, इस खास तरीके से हुआ था इलाज
आम अमरीकी नागरिकों के लिए इस्तेमाल होगी ट्रंप का कोरोना ठीक करने वाली दवा, इस खास तरीके से हुआ था इलाज
- FB
- TW
- Linkdin
रेजेनरॉन द्वारा किए गए उपचार में दो एंटीबॉडी का उपयोग किया गया है। बीते महीने राष्ट्रपति ट्रंप के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद इसके जरिए इलाज करने पर आशाजनक परिणाम मिले थे और उन्हें जल्द ही संक्रमण से मुक्ति मिल गई थी।
ट्रंप ने वाल्टर रीड आर्मी मेडिकल सेंटर से व्हाइट हाउस लौटने के बाद एक ट्विटर वीडियो में 7 अक्टूबर को इलाज की इस विधि की प्रशंसा की थी।
ट्रंप ने ट्विटर पर लिखा था कि "वे इसे सिर्फ चिकित्सीय पद्धति कहते हैं, लेकिन मेरे लिए ऐसा नहीं है। "इसने मुझे बेहतर बना दिया, ठीक है। मैं इसे एक इलाज कहता हूं''।
एफडीए ने कहा कि एंटीबॉडी उपचार कैसिरिविमाब और इमदेविमब को मंजूरी दे दी गई है। वयस्कों और बाल रोगियों में हल्के से मध्यम कोविड -19 के उपचार के लिए यह एक साथ दिया जाना चाहिए।
खाद्य और औषधि विभाग (एफडीए) ने लिखा, "कासिरिवामब और इमदेविमाब उन रोगियों के लिए अधिकृत नहीं हैं, जिन्हें कोरोना के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है या उन्हें ऑक्सीजन थेरेपी की आवश्यकता है। " कोरोना के कारण अस्पताल में भर्ती मरीजों में कैसिरिविमाब और इमदेविमैब उपचार का लाभ नहीं मिला है।