कौन है पावरी गर्ल, क्यों सोशल मीडिया पर ट्रेंड में रहती है यह पाकिस्तानी लड़की
- FB
- TW
- Linkdin
हाल ही में अपनी एक हरकत की वजह से यह फिर चर्चा में बनी हुई हैं। शायद बीते सोमवार की बात है। पावरी उर्फ दानानीर उर्फ गीना को पाकिस्तान के एक विश्वविद्यालय, जिसका नाम शहीद जुल्फिकार अली भुट्टो इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी है, के मीडिया फेस्टिवल में शामिल होने का न्योता मिला था।
पावरी वहां गईं भी और समारोह का हिस्सा भी बनीं। उनको वहां एक मुद्दे पर मंच से बोलना भी था। उनके लिए जो मुद्दा चुना गया था, वह था द इंस्टेट रिवॉल्यूशन द राइज ऑफ डिजिटल स्टार्स।
यह बात यूनिवर्सिटी के लोगों को ठीक लगी, इसलिए उन्हें चुना। पावरी गर्ल को भी ठीक लगी, इसलिए वहां गईं, मगर पता नहीं क्यों ज्यादातर पाकिस्तानियों को नागवार गुजरा। बस फिर क्या था उन्होंने सोशल मीडिया पर पावरी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और इस तरह वे एक बार फिर चर्चा में आ गईं।
ज्यादातर लोगों ने इस मुद्दे पर आपत्ति जताई कि उन्हें इस सब्जेक्ट पर बोलने के लिए क्यों चुना गया है। उन्हें यह बात नहीं पच रही थी कि इतनी बड़ी यूनिवर्सिटी मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर इतने बड़े मंच से पावरी को जगह क्यों दे रहा।
लोगों को यह भी लग रहा था इतना बड़ा इंस्टीट्यूट उसे अचानक से इतनी मौका क्यों दे रहा, जो हाल ही में अचानक से सोशल मीडिया पर कुछ-कुछ करके वीडियो जगत में मशहूर हो गया और हमेशा चर्चा में रहता है।
हीरा नाम के ट्विटर अकाउंट से एक महिला ने लिखा, दानावीर को इतने बड़े इंस्टीट्यूट एसजेडएबीआईएसटी से बुलावा आया है बोलने के लिए। यह साबित करता है कि हमारी सोसाइटी के साथ-साथ एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन का स्तर भी कितना गिरा है एक अन्य यूजर जिनका हैंडल हब्बा जाहरा है, ने ट्वीट किया, दानावीर को बुलाकर ये इंस्टीट्यूशन पता नहीं कौन सी मिसाल पेश कर रहे हैं। ऐसे तमाम खिलाड़ी, कलाकार, कवि और लेखक हैं, जिन्हें इस मंच पर बोलने का मौका दिया जाना चाहिए था।
जाहरा ने अपनी पोस्ट में लिखा, अब यूनिवर्सिटी के मंच से ब्लॉगरों को बतौर वक्ता बुलाया जा रहा है। इसके जरिए युवाओं को यह संदेश देने की कोशिश की जा रही है कि समाज में किसी भी तरीके से मशहूर और अमीर बन जाओ। आप लोगों के प्रेरणास्रोत रहोगे।
हालांकि, ऐसा नहीं है कि सभी ने सोशल मीडिया पर पावरी की बुराई ही की। कुछ लोग ऐसे भी थे, जो उनके समर्थन में आगे आए और आलोचना करने वालों को कड़ा जवाब दिया। एक ने लिखा, पावरी को ट्रोल करके हम सब पता नहीं क्या साबित करना चाहते हैं।
एक यूजर ने पावरी के आलोचकों को जवाब देते हुए लिखा, दानावीर पर हम सभी इतनी निगाह क्यों रखते हैं। कौन खुद को क्या कहता है और क्या नहीं, इसका फैसला उस पर छोड़ देना चाहिए। बहुत से लोग टिकटॉक पर वीडियो बनाते हैं और बहुत से लोग उनकी बुराई भी करते हैं।
पावरी यानी दानानीर का जन्म 27 दिसंबर 2001 को हुआ था। उनके पिता का नाम मोबीन अहमद है और वे पेशे से डॉक्टर हैं। वहीं मां का नाम गुल मोबीन हैं और वह गृहणी हैं। दानानीर ने अब तक शादी नहीं की है।