- Home
- World News
- PHOTOS: दुनिया के 7 सबसे डरावने विमान हादसे, कहीं आपस में टकराए प्लेन तो कहीं पूरी फ्लाइट ही हो गई लापता
PHOTOS: दुनिया के 7 सबसे डरावने विमान हादसे, कहीं आपस में टकराए प्लेन तो कहीं पूरी फ्लाइट ही हो गई लापता
- FB
- TW
- Linkdin
टेनेरिफ एयरपोर्ट डिजास्टर
कब - 27 मार्च 1977
मौतें - 583
विमान संख्या केएलएम-4805 ने एम्सटर्डम से उड़ान भरी। वहीं, पैन अमेरकन फ्लाइट नंबर-1736 ने लॉस एंजेलिस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से यात्रा शुरू की। दोनों ही विमानों की मंजिल स्पेन का ग्रान केनेररिया एयरपोर्ट पर थी। केएलएम की फ्लाइट पैन अमेरकन फ्लाइट के आगे थी। केएलएम का विमान रनवे पर आया, तभी ठीक पीछे चल रहा पैन अमेरिकन एयरलाइंस का भी विमान रनवे पर आगे बढ़ा। पार्किंग से निकलने के बाद विमान ने जैसे ही यू टर्न लिया, दूसरी ओर से पैन अमेरिकन विमान उसके ठीक सामने आ गया और दोनों टकरा गए।
टर्किश एयरलाइंस हादसा
कब - 3 मार्च 1974 मौतें
मौतें - 346
टर्किश एयरलाइंस का यह विमान उड़ान भरने के बाद पेरिस के उत्तर में एर्मेननविल के जंगल में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह विमान इस्तांबुल से लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट के लिए जा रहा था। बाद में जांच में पता चला कि कार्गो के गेट को सुरक्षित रूप से बंद नहीं गया था, जिसके चलते विमान हादसे का शिकार हो गया।
चरखी दादरी विमान हादसा
कब - 12 नवंबर, 1996
मौतें - 349
यह दुनिया के सबसे घातक विमान हादसों में शामिल है। गाजियाबाद के पास चरखी दादरी शहर के ऊपर दो विमानों की टक्कर हो गई थी। इस हादसे में 312 लोगों की तत्काल मौत हो गई, जबकि 37 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था।
सउदिया विमान हादसा
कब - 19 अगस्त, 1980
मौतें - 301
इस विमान हादसे में सभी 301 यात्रियों की मौत हो गई थी। सऊदी के विमान ने रियाद से जेद्दा के लिए उड़ान भरी। लेकिन कार्गो में आग लगने की वजह से निकली जहरीली गैसे के चलते सभी यात्रियों की मौत हो गई थी। कहा जाता है कि आग का सोर्स कार्गो में रखे दो ब्यूटेन स्टोव थे।
अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ान
कब - 25 मई, 1979
मौतें - 272
शिकागो से उड़े विमान का बायां इंजन अपने पंख से अलग हो गया और विमान हवा में गोते खाता हुआ रनवे से एक मील दूर दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर गया। इस दौरान विमान में आग लग गई और जहाज में सवार सभी 271 लोगों की मौत हो गई।
मलेशिया एयरलाइंस हादसा
कब - 8 मार्च, 2014
मौतें - 275
मलेशियाई एयरलाइंस का विमान MH370 राजधानी कुआलालंपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से बीजिंग के लिए उड़ा। हालांकि, बाद में यह विमान रहस्यमय तरीके से गायब हो गया। लंबे समय तक विमान और यात्रियों को तलाशने का काम चलता रहा, लेकिन कुछ नहीं मिला। हादसे के तीन साल बाद 2017 में दक्षिण-पश्चिमी हिंद महासागर में रियूनियन द्वीप के पास विमान के मलबे के कुछ टुकड़े बरामद हुए थे।
यूक्रेन एयरलाइंस हादसा
कब - 8 जनवरी, 2020
मौतें - 176
ईरान की राजधानी तेहरान से उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद कीव जाने वाला यूक्रेन एयरलाइंस का बोइंग 737 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार सभी 176 लोगों की जान चली गई। इस विमान में 167 यात्री और 9 चालक दल के सदस्य सवार थे। यह विमान बोइंग 737 का एक पुराना मॉडल था।
ये भी देखें :
पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन कर रहे ये 10 NRI, कोई मशहूर शेफ तो कोई मल्टीनेशनल कंपनी का CEO