सार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को हरियाणा के कैथल और भिवानी में रैलियां कीं। रैली में अमित शाह ने कांग्रेस को जमकर कोसा। साथ ही शाह ने एनआरसी को लेकर भी एक भड़काऊं बयान दे डाला। शाह ने कहा कि 2024 में वोट मांगने से पहले हम देश से चुन-चुन कर घुसपैठियों को निकाल फेकेंगे।

चंडीगढ़. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को हरियाणा के कैथल और भिवानी में रैलियां कीं। रैली में अमित शाह ने कांग्रेस को जमकर कोसा। साथ ही शाह ने एनआरसी को लेकर भी एक भड़काऊं बयान दे डाला। शाह ने कहा कि 2024 में वोट मांगने से पहले हम देश से चुन-चुन कर घुसपैठियों को निकाल फेकेंगे।

यह साबित करने के लिए कि, भाजपा देश भर में नेशनल रजिस्टर अॉफ सिटिजन (NRC) लागू करने के लिए योजना बना चुकी है। भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि 2024 में अगले लोकसभा चुनाव से पहले, भाजपा प्रत्येक अवैध प्रवासी की पहचान करेगी, और उन्हें बाहर फेंक देगी। 

कैथल में एक रैली में जमकर गरजे शाह

शाह ने कहा-स "धारा 370 को खत्म करने की हिम्मत सिर्फ नरेंद्र मोदी में ही थी, ट्रिपल तलाक को खत्म करने की भी और मैं आपको बताना चाहता हूं कि फिर से हम 2024 में आप के सामने वोट मांगने आएंगे, उससे पहले देश से एक एक घुसपैठिए को चुन-चुन के निकालने का काम ये बीजेपी की सरकार करेगी।"

"70 साल से,अवैध प्रवासियों ने इस देश में घुसपैठ की है और हमारी सुरक्षा को कमजोर किया है। बीजेपी की सरकार का और मोदी जी का संकल्प है कि इन छुसपैठियों को हम एनआरसी बनाकर निकालेंगे।"

इटली की संस्कृति जानती है कांग्रेस

शाह ने रैली में राफेल के शस्त्र पूजन पर कांग्रेस के नेताओं द्वारा सवाल उठाने को लेकर भी निशाना साधा। शाह ने कहा कि खड़गे साहब ने कहा कि राफेल की शस्त्र पूजा का तमाशा करने की क्या जरुरत थी? इसमें इनका दोष नहीं है इनको इटली की संस्कृति की ज्यादा जानकारी है, भारत की संस्कृति की नहीं।

हरियाणा में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बीजेपी अध्यक्ष शाह करीब 7 भव्य रैलियों को संबोधित करने वाले हैं जिनमें से दो वह बुधवार को कर चुके हैं।