सार
सोलन की एक बिल्डिंग के गिरने की वजह से हुआ हादसा। सूबेदार 4 महीनों में होने वाले थे रिटायर। अपने पीछे बीवी और तीन बच्चों को छोड़ गए हैं।
जींद: सोलन में बिल्डिंग गिरने की वजह से हरियाणा के जींद जिले के सूबेदार बलविंदर सिंह की मौत हो गयी। रामबीर कॉलोनी निवासी बलविंदर असम राइफल में तैनात थे और 4 महीने में उनका रिटायरमेंट होने वाला था लेकिन इसी बीच बिल्डिंग के नीचे दबने की वजह से उनकी मौत हो गयी। रविवार शाम को वह सोलन के एक रेस्टोरेंट में अपने साथियों के साथ बैठकर चाय पी रहे थे कि अचानक बिल्डिंग गिर गई और सभी जवान इसके नीचे दब गए। इनमें से 13 जवानों की मौत हो गई जिसमें बलविंदर सिंह भी शामिल थे।
बेटे को सेना में भेजने का था सपना, बेटी की 2-3 वर्षों में शादी करना चाहते थे
बलविंदर सिंह अपने पीछे पत्नी मोनिका, बड़ी बेटी रोहिणी, छोटी बेटी कुसुम और एक बेटे जतिन को छोड़ गए हैं। रोहिणी 12वीं कक्षा में, कुसुम 8वीं कक्षा में और जतिन पांचवीं कक्षा में पढ़ता है। बलविंदर के भाई परविंदर ने बताया कि वह मूल रूप से बहादुरगढ़ के रहने वाले थे। चार साल पहले ही जींद में मकान खरीदा था और यहां रहने लगे थे। बड़ी बेटी रोहिणी की दो-तीन वर्ष में शादी करने के लिए कहते थे। अपनी तरह वह अपने बेटे जतिन को भी सेना में भेजना चाहते थे और इसके लिए कोचिंग लेने को कहीं बाहर भेजने वाले थे। बलविंदर तीनों भाइयों में सबसे बड़े थे। उनके छोटे भाई परविंदर लुधियाना में दुकान चलाते हैं और छोटे भाई मुकेश मजदूरी का काम करते हैं।