हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को करनाल विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। दोपहर 1 बजे खट्टर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूदगी में नामांकन भरा। खट्टर के साथ बीजेपी प्रत्याशियों ने करनाल जिले के अंदर आने वाले विधानसभा क्षेत्रों से अपना नामांकन पत्र भरा है।

चंडीगढ़ं. हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को करनाल विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। दोपहर 1 बजे खट्टर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूदगी में नामांकन भरा। खट्टर के साथ बीजेपी प्रत्याशियों ने करनाल जिले के अंदर आने वाले विधानसभा क्षेत्रों से अपना नामांकन पत्र भरा है।

मुख्यमंत्री ने जनसभा संभोधित की

इससे पहले मनोहर लाल ने कार्यकर्ताओं के साथ विजय यज्ञ किया। यज्ञ के बाद मुख्यमंत्री ने जनसभा संभोधित की। सेक्टर-12 हुडा मैदान में जनसभा स्थल खट्टर ने पार्टी कार्यकर्तओं को संबोधित करते हुए चुनावी बिगुल फूंका। योगी आदित्यनाथ के अलावा अन्य कई केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहे। 

Scroll to load tweet…

इस बार भी प्रचंड जीत का भरोसा- 

जनसभा को संबोधित करते हुए खट्टर ने कहा कि, 'वह यहां आशीर्वाद लेने आए हैं। उन्हें भरोसा है कि इस बार भी वह प्रचंड जीत हासिल करेंगे। खट्टर ने कहा कि अभी बहुत काम बाकी है हमें काम पूरा करने के लिए पांच में से सिर्फ तीन साल ही मिले थे।' पिछली बार मनोहर लाल महज एक विधायक पद के दावेदार के तौर पर चुनाव लड़े थे। इस बार खट्टर जनता के बीच उतर रहे हैं। पिछले चुनाव में उन्होंने 63 हजार 773 मतों से जीत हासिल की थी और उन्हें कुल वोट 82 हजार 485 मिले थे। 

योगी आदित्यनाथ के हरियाणा आगमन पर खुशी

खट्टर के नामांकन के नामांकन और योगी आदित्यनाथ के हरियाणा आगमन पर बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे। गाजे-बाजे के साथ रैली निकाली गई। सचिवालय परिसर और आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा के इंतजाम किए गए।