सार
राजधानी दिल्ली से सटे हुए गुरुग्राम में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री मिली है। जहां एक बंद कोठी में 10 से ज्यादा हैंड ग्रेनेड और बम बरामद किए गए हैं। हथियारों का जखीरा मिलने के बाद से पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
गुरुग्राम, (हरियाणा). राजधानी दिल्ली से लगे हुए गुरुग्राम में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री मिली है। जहां एक बंद कोठी में 10 से ज्यादा हैंड ग्रेनेड और बम बरामद किए गए हैं। हथियारों का जखीरा मिलने के बाद से पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि सभी हथियारों को कोठी के टॉयलेट में छिपाकर रखा था। हालांकि समय रहते हुए पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर विस्फोटक सामग्री को बरामद कर पार्क में गड्ढा खोदकर डिफ्यूज कर दिया है।
एक बंद कोठी में मिले हैंड ग्रेनेड और बम
दरअसल, यह विस्फोटक सामग्री गुरुग्राम सेक्टर-31 में कोठी नंबर-P-12 का बताया जा रहा है। मंगलवार सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बंद कोठी में हैंड ग्रेनेड और बम रखे हैं। इसके बाद गुरुग्राम पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंची और भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री को बरामद किया गया। इसके बाद बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वाड को बुलाया गया और समय रहते डिफ्यूज कर दिया गया।
आसपास के इलाके को कराया गया खाली
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। आसपास के इलाके की सड़कों को खाली करवा दिया। साथ ही घर के मालिक की भी तलाश की जा रही है, अभी तक युवक का कोई पता नहीं चल सका है। वहीं यह भी बताया जा रहा है कि वह दिल्ली में रहता है। पुलिस मालिक का पता जुटाने में लगी हुई है।
जखीरा देखकर पुलिस के उड़े होश
गुरुग्राम पुलिस को विस्फोटक सामग्री मिलने की सूचना सुबह 8 बजे मिली थी। जैसे ही पुलिस कोठी के टॉयलेट और कमरों में पहुंची तो उनके विस्फोटकों के जखीरे को देखकर होश उड़ गए। क्योंकि 2 हैंड ग्रेनेड, 14 ट्रेनी हैंड ग्रेनेड और भारी मात्रा में कारतूस मिले।
पुलिस ने चारों तरफ से घेरकर रखा है घर
बता दें कि इस खाली कोठी को लेकर कई तरह की जानकारी सामने आ रही है। शुरुआती जांच में पता चला है कि यह कोठी नेशनल हाइवे से सटी है। जो काफी समय से वीरान पड़ी थी। कोठी में विस्फोटक सामग्री मिलने के बाद पुलिस पहुंची और पूरे घर को चारों तरफ से घेर लिया गया। अब पुलिस यह पता लगा रही है कि यह कोठी किसकी है और यहां पर इतनी ज्यादा मात्रा में हथियार क्यों रखा गया था।