सार

हरियाणा विधानसभा चुनाव में आदमपुर सीट से उम्मीदवार सोनाली फोगाट चर्चा में हैं। फोगाट ने कुछ दिन पहले एक रैली में भारत माता की जयकारे न लगाने वाले पर भड़क गई थीं। इसके बाद उन्होंने रैली में मौजूद युवाओं काफी अनाप-शनाप बोल डाला था। अब फोगाट ने अपने इस बयान पर माफी मांगी है।

हिसार. हरियाणा विधानसभा चुनाव में आदमपुर सीट से उम्मीदवार सोनाली फोगाट चर्चा में हैं। फोगाट ने कुछ दिन पहले एक रैली में भारत माता की जयकारे न लगाने वाले पर भड़क गई थीं। इसके बाद उन्होंने रैली में मौजूद युवाओं काफी अनाप-शनाप बोल डाला था। अब फोगाट ने अपने इस बयान पर माफी मांगी है।

आहत होने वालों से मांगती हूं माफी

फोगाट ने भारत माता के जयकारे न लगाने पर युवाओं को पाकिस्तानी हो क्या पूछा था। हंगामा हो जाने के बाद टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट ने अपने इस बयान पर माफी मांगी है। सोनाली ने कहा है कि यदि उसकी बात से कोई आहत हुआ है तो वह माफी मांगती है। उसके कहने का मतलब सिर्फ इतना था कि अपने देश के सम्मान के लिए भारत माता की जय बोलना चाहिए।

बड़ी बहन के होने के नाते डांटा

सोनाली फोगाट ने कहा, 'मैंने बड़ी बहन के नाते अपने छोटे भाइयों को सलाह दी थी। मेरा ननिहाल बालसमंद गांव का है, मैं यहीं पैदा हुईं और यहीं पढ़ाई की है, तो यहां के युवाओं को समझाना मेरा हक बनता है।' 

सोनाली फोगाट रैली में बोलते समय काफी उत्साह में दिखीं। वह रैली में युवाओं के बीच देशभक्ति जगाना चाहती थीं। इसलिए उन्होंने भारत माता की जय के नारे लगवाए। 
बालसमंद गांव में सोनाली ने भारत माता का जयकारा लगाया था। इस पर सामने से लोगों की आवाज नहीं आई तो सोनाली ने गुस्से में कहा, आप पाकिस्तानी हो क्या? इतना ही नहीं, उन्होंने यहां तक कह दिया कि 'ऐसे युवाओं को थू'। 

कहा था थू है ऐसे युवाओं पर

इसके बाद युवा भड़क गए। उन्होंने नारेबाजी कर सोनाली को घेर लिया। महिलाओं ने बड़ी मुश्किल से युवाओं को मनाया और सोनाली को भीड़ से बाहर निकाला। अपने इस बयान पर अब फोगाट ने माफी मांग मामले को खत्म करने की कोशिश की है।

हिसार की आदमपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी हैं। उनका मुकाबला कांग्रेस के मौजूदा विधायक कुलदीप बिश्नोई से है। हरियाणा चुनाव में फोगाट टिक टॉक वीडियोज के कारण ज्यादा चर्चा में हैं।