सार
सीएम मनोहर लाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर तंज कसते हुए कहा कि केंद्र से पैसा लेकर राजनीति करना बेहद शर्मनाक है। अगर राजनीति करनी है तो आप अपने दम पर करें यह अच्छी बात नहीं है। वादों को पूरा करने के लिए जब खजाने में पैसे नहीं मिले तो वे कटौरा लेकर प्रधानमंत्री के पास चले गए।
करनाल (हरियाणा). पंजाब में सरकार बनाने बाद आम आदमी पार्टी की नजर अब हरियाणा पर है। इसके लिए पार्टी के नेताओं और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्लानिंग भी शुरू कर दी है। इसी बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पंजाब के सीएम भगवंत मान पर बड़ा हमला बोला है। बता दे कि यह पहला मौका जब पंजाब में आप सरकार बनने के बाद खट्टर ने इतना बड़ा हमला किया है।
कटोरा उठाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंच जाते हैं...
सीएम खट्टर ने भगवंत मान से कहा कि चुनावी घोषणाएं अगर की है तो उन्हें अपने दम पर पूरा करो। जब चुनावी घोषणा पूरी कराने का वक्त आया तो कटोरा उठाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास पहुंच गए, जो बहुत शर्मनाक है। वादों को पूरा करने के लिए जब खजाने में पैसे नहीं तो क्यों फ्री में लटा रहे हो।
केंद्र से पैसा लेकर राजनीति करना बेहद शर्मनाक
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि जो मुख्यमंत्री फ्री ले लो की बात करता था और बाद में कटोरा उठाकर 50 हजार करोड़ केंद्र से मांग रहा है।
केंद्र से पैसा लेकर राजनीति करना बेहद शर्मनाक है। अगर राजनीति करनी है तो आप अपने दम पर करें यह अच्छी बात नहीं है। । इससे देश और समाज का भला नहीं होता। खट्टर ने कहा पंजाब की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। अपने कर्मचारियों को पैसे देने के लिए वेतन नहीं है। उनके वेतन के लिए कर्ज लेना पड़ रहा है। इसके बाद भी जनता को सब कुछ फ्री में बांटने के बादे किए।
पीएम मोदी से विशेष पैकेज की मांग लेकर पहुंचे थे मान
बता दें कि बीते दिनों पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलकात की थी। जहां मान ने पंजाब के लिए दो साल में एक लाख करोड़ के विशेष पैकेज की मांग हैं। बस इसी को लेकर हरियाणा के सीए मनोहर लाल खट्टर ने उन पर उनकी मुफ्त बांटने की घोषणाओं को लेकर जमकर तंज कसा है।