सार


हरियाणा में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक नाबालिग बच्ची से घरों में काम कराने के बाद एक महिला उसको बेलन से पीटते थी। इसके बाद उसके हाथों के उपर खौलता हुआ पानी डाल देते थे।


सोनीपत. वैसे तो हमारे देश में बच्चों ने मजदूरी कराने को अपराध माना गया है। लेकिन इसके बावजूद भी कई जगह ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। ऐसी ही एक घटना हरियाणा में सामने आई है। जहां एक नाबालिग बच्ची को प्रताड़ना देकर घरों में काम कराया जा रहा था।

सोशल टीम ने मासूम को छुड़ाया
दरअसल, यह मामला गोहाना  के पोश इलाके में सामने आई है। जहां चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी ने एक माकान से एक बच्ची को छुड़ाया। जिस दौरान टीम पहंची उस वक्त मासूम को घर की मालकिन बेलन से पीट रही थी। किसी तरह बच्ची छुड़ाया गया और उसको थाने ले जाकर उसके बयान दर्ज कराए गए।

मासूम ने रोते हुए बताई आपबीती
बच्ची ने रोते हुए आपबीती में बताया कि मैं मनोज गर्ग के  घर पर काम करती हूं। जहां उसकी पत्नी ऐलिना गर्ग और बेटियां मेरे साथ आए दिन मारपीट करती हैं। इसके साथ ही एक बार उन्होंने मेरे ऊपर गर्म खोलता हुआ पानी मेरे हाथ पर उडे़ल दिया था। ना तो वह लोग मुझको समय पर खाने देते थे और ना ही सोने देते थे। बस काम ही काम कराते थे।

माता-पिता की मौत  के बाद यहां काम करने लगी बच्ची
पुलिस ने ऐलिना से बच्ची के बारे में जानकारी ली। ऐलिन ने बातया कि कुछ साल पहले उसके माता-पिता का निधन हो गया था। उसके भैया-भाभी उसको एक प्राइबेट एजेंसी में छोड़ गए थे। वह इसी एजेंसी से पैसा भी हर महीने ले लेते हैं। बच्ची गोहाना जिले के राई गांव की रहने वाली है।