यह कहानी लवमैरिज के दर्दनाक अंत से जुड़ी है। 25 वर्षीय भारती को अंदाजा भी नहीं था कि जिससे वो प्यार करती है, वो एक दिन उसकी जान ले लेगा। पढ़िए शॉकिंग कहानी...
यमुनानगर, हरियाणा. लवमैरिज के डेढ़ साल बाद ही परिवार बिखरने का यह सनसनीखेज मामला बिलासपुर कॉलोनी का है। यहां पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। इससे पहले उसने खौलता हुआ पानी पत्नी के ऊपर उड़ेल दिया। मृतका की मां ने दामाद पर इस तरह हत्या करने का आरोप लगाया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा ओर आरोपी को अरेस्ट कर लिया है।
बेवजह करता था शक
पुलिस के अनुसार, जगाधरी के पटरी मोहल्ला की रहने वाली 25 वर्षीय भारती ने डेढ़ साल पहले विशाल से लवमैरिज की थी। विशाल बिलासपुर मोहल्ले का रहने वाला है। शादी के कुछ दिनों बाद ही दोनों के बीच छोटी-छोटी बातों पर विवाद होने लगे थे। हालांकि उनके परिजनों और रिश्तेदारों ने दोनों को समझाने की कोशिश की। इस पर दोनों कुछ दिन ठीक से रहते, लेकिन फिर झगड़ने लगते। बताते हैं कि विशाल पावनी गांव में बाइक रिपेयर की दुकान चलाता है। विशाल को भारती पर बेवजह का शक भी होता था। भारती अगर फोन पर किसी से बात करते दिखती, तो वो ताने मारने लगता था।

