सार
हरियाणा के हिसार में ऑनलाइन फ्रॉड का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बताया जाता है कि इसी दुकानदार के साथ पहले भी फ्रॉड हो चुका है।
हिसार, हरियाणा. यहां के एक फोटो स्टूडियो के मालिक के साथ धोखाधड़ी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। हैरानी की बात है कि इसी दुकानदार के साथ पहले भी धोखाधड़ी हो चुकी है। हालांकि इस संबंध में कंपनी के आश्वासन के बाद पुलिस को कोई शिकायत नहीं की गई है।
पार्सल से 9 कैमरों की जगह निकलीं 9 ईंटें
मनीष चौधरी 'चौधरी फोटो स्टोर' चलाते हैं। मनीष ने बताया कि उन्होंने एक जानी-मानी ऑनलाइन कंपनी से 15 कैमरे का ऑर्डर किया था। कंपनी ने पार्सल के जरिये ऑर्डर भेजा। मनीष ने जब डिलीवरी बॉय के सामने पार्सल खोला, तो उनके होश उड़ गए। पार्सल में 9 कैमरों की बजाय 9 ईंटे रखी हुई थीं। मनीष ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाया।
दूसरी बार हुई धोखाधड़ी..
मनीष ने बताया कि उनके साथ पहले भी ऐसा हो चुका है। इससे पहले उन्होंने 10 कैमरे मंगाए थे, तब 4 कैमरों की जगह 4 ईंटे निकली थीं। इसकी जानकारी उन्होंने कैमरा कंपनी और लॉजिस्टिक कंपनी दोनों को दी थी। तब भी उन्हें कंपनी ने हिदायत दी थी कि वे पार्सल रिसीव न करें। इस बार भी उन्होंने ऐसा ही किया। कंपनी ने उन्हें कैमरे देने का वादा किया है, लिहाजा मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा।