सार


नये मोटर व्हीकल एक्ट के बाद नियम-कायदे तोड़कर गाड़ी चलाना काफी महंगा साबित हो रहा है। ऐसा ही एक मामला हरियाणा के कैथल में सामने आया है।

कैथल, हरियाणा. नये मोटर व्हीकल एक्ट के आने के बाद ट्रैफिक नियम-कायदे तोड़ना लोगों को भारी पड़ रहा है। कई बार समझाइश देने के बावजूद कुछ लोग बाइक या अन्य गाड़ियों को अपना रौब का दिखाने का जरिया बना लेते हैं। बगैर हेलमेट या सीट बेल्ट के गाड़ी दौड़ना, साथ में लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन न रखना..फैंसी नंबर प्लेट होना और ट्रैफिक सिग्नल तोड़ना..आदि अपना रसूख समझने लगते हैं। ऐसा करना यहां एक शख्स को काफी महंगा पड़ा गया। ट्रैफिक चेकिंग के दौरान पकड़े जाने पर उसका 46000 रुपए का चालान काट दिया गया।

रुंआसा होकर बुलेट छोड़ गया शख्स..
गुरुवार दोपहर पिहोवा चौक के नजदीक ट्रैफिक चेकिंग चल रही थी। इसी दौरान एक बुलेट सवार वहां से गुजरा। उसने ट्रैफिक सिग्नल तोड़ा था। पुलिस ने उसे रोका, तो वो दबंगई दिखाने लगा। पुलिस से बहस करने लगा। युवक कागजात दिखाने को तैयार नहीं हुआ। मालूम चला कि उसके पास कागजात नहीं थे। सिटी थाना एसएचओ प्रदीप कुमार ने बताया कि युवक की पहचान छौत गांव के रहने वाले राममेहर के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस ने उसका 46000 रुपए का चालान काट दिया। इसमें आरसी-5,000, बीमा-2,000, प्रदूषण प्रमाण पत्र-10,000,खतरनाक ड्राइविंग-5,000,पुलिस के आदेश न मानना-2,000, ट्रैफिक सिग्नल तोड़ना- 5,000, बिना हेलमेट-1,000,साइलेंसर-10,000,फैंसी नंबर प्लेट- 500, इंजन-500 और
ड्राइविंग लाइसेंस-5,000 रुपए का चालन शामिल है। युवक ने नंबर प्लेट पर शहीद भगतसिंह का चित्र बनवा रखा था।