सार
हरियाणा के चरखी दादरी का एक गांव बलाली दहशत में जी रहा है। यहां एक हादसे में 7 लोगों की मौत हो चुकी है। मौत का यह तांडव किसी की लापरवाही के कारण मचा हुआ है। जानिए..क्या है वजह...
चरखी दादरी, हरियाणा. बिजली विभाग की लापरवाही यहां के एक गांव पर मौत बनकर मंडरा रही है। यहां खेतों के ऊपर से 5-10 फीट की ऊंचाई से निकली हाई वोल्टेज लाइन लोगों के लिए खतरा बनी हुई है। बताते हैं कि यहां करंट से अब तब 7 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 2 लोग बुरी तरह झुलस चुके हैं। इसी एक हादसे ने एक परिवार की चार बेटियों को अनाथ कर दिया। नंवबर में अपने भाई की बीमारी से हुई मौत का सदमे में डूबी बहनों को अब पिता की मौत ने तोड़ दिया है। उसकी करंट लगने से मौत हो गई।
रोजी-रोटी का संकट खड़ा हुआ
मामला बलाली गांव से जुड़ा हुआ है। यहां रहने वाले समुंद्र की रविवार को हाई वोल्टेज बिजली के तारों में आने से मौत हो गई थी। इससे पहले 19 नवंबर को उसके 14 साल बेटे की बीमारी के चलते मौत हुई थी। किसान के 4 बेटियां हैं। इनमें तीन अविवाहित हैं। समुंद्र की मौत से परिवार के ऊपर रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। गांववालों ने उसके परिजनों को 25 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की है। इसके अलावा 2 बेटियों को सरकारी नौकरी देने की भी बात कही है। मृतक के भाई तेजरात ने बताया कि समुंद्र की एक बेटी बीएसएसी प्रथम वर्ष, एक 11वीं जबकि सबसे छोटी अभी 5वीं क्लास में पढ़ती है। गांववालों ने बताया कि बिजली के तार इतनी कम ऊंचाई से लगाए गए हैं कि अकसर दुर्घटनाएं हो रही हैं। यह समस्या काफी पुरानी है। इस बारे में झोझूकलां के एसडीओ रामपाल दहिया ने बताया कि यह समस्या उन तक पहुंची है। जल्द तारों को ऊंचा करा दिया जाएगा।