सार
अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान बबीता फोगाट ने खेल विभाग के डिप्टी डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है। बबीता ने इस्तीफा देने के बाद ट्विटर पर लिखा कि वह सरकारी नौकरी कर पाने में असमर्थ हैं। उन्होंने कहा कि उनके सामने कुछ ऐसी परिस्थितियां हैं जिसे टाला नहीं जा सकता।
हिसार (हरियाणा). अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान बबीता फोगाट ने खेल विभाग के डिप्टी डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है। बबीता ने इस्तीफा देने के बाद ट्विटर पर लिखा कि वह सरकारी नौकरी कर पाने में असमर्थ हैं। उन्होंने कहा कि उनके सामने कुछ ऐसी परिस्थितियां हैं जिसे टाला नहीं जा सकता था और इसी वजह से उन्होंने यह कदम उठाया है।
इस्तीफे देने मानी जा रही है यह खास वजह
हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि बबीता ने अपना इस्तीफा हरियाणा में बरोदा विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव और बिहार के विधानसभा चुनाव में पार्टी का प्रचार करने के लिए दिया है। इस्तीफा देने के बाद वह चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री आवास पर सीएम मनोहर लाल खट्टर से मिलीं और दोबारा से भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़कर पार्टी काम करने का उनका आशीर्वाद लिया
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं बबीता फोगाट
बबीता फोगाट ने दादरी सीट से बीजेपी के टिकट पर पिछले साल विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन वह हार गई थीं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं आए दिन देश के मुद्दों और बीजेपी को लेकर अपनी राय रखती रहती हैं। बता दें कि इससे पहले हरियाणा पुलिस में उप-निरीक्षक के पद पर तैनात थीं।
एक फिल्म से पूरी दुनिया में फेमस हो गया फोगाट परिवार
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय पहलवान बबीता कुश्ती कोच महावीर फोगाट की बेटी हैं। वह 2014 राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता है। उनके पिता महावीर फोगाट और उनके परिवार के बारे में आमिर खान ने फिल्म 'दंगल' बनाई थी। जिसकी सफलता के बाद फोगाट परिवार पूरे देश में फेमस हो गया।