सार
कोरोना वायरस (Corona virus) तेजी से रूप बदल रहा है। इसके केस में इजाफा होने लगा है। माना जा रहा है कि चौथी लहर ने दस्तक दे दी है। इसके साथ कुछ नए लक्षण भी सामने आए हैं।
हेल्थ डेस्क. देश में कोरोना के मामलों में एक बार फिर से तेजी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18,930 नए मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की मानें तो 35 लोगों की जान कोरोना ने एक दिन में ली है। इसे कोरोना की चौथी लहर के तौर पर देखा जा रहा है। महाराष्ट्र, दिल्ली, कर्नाटक समेत कई राज्यों में कोरोना केस में तेजी से इजाफा हो रहा है। इतना ही नहीं कोरोना का नया वेरिएंट भी लोगों को डरा रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बताया है कि कोरोना का नाय वेरिएंट BA.2.75 है। इतना ही नहीं कोरोना के कुछ नए लक्षण भी सामने आये हैं। जिससे जानना बहुत जरूरी है।
कोरोना के लक्षण अब सिर्फ बुखार-खांसी नहीं रह गए हैं। यह अब शरीर के हर अंग को अपना निशाना बना रहा है। इसके नए पांच लक्षण सामने आए हैं। आइए जानते हैं उन सिम्टम्स के बारे में।
1. आंखों में गुलाबीपन
कोरोना के नए लक्षण में गुलाबी आंख या नेत्रश्लेष्मलाशोथ देखा गया है। कोरोना रोगियों की आंखें गुलाबी हो रही हैं। इतना ही नहीं उन्हें उजाले से परेशानी, आंखों में दर्द और पानी आने की भी शिकायत हो रही है। अलग-अलग जगहों पर शोधकर्ताओं को ऐसे मामले देखने को मिल रहे हैं।
2. अनियमित दिल की धड़कन (Irregular heartbeat)
कोरोना मरीजों की धड़कन अनियमित हो रही है। जो मरीज कोरोना से उबर भी रहे हैं उनके अंदर भी दिल से जुड़ी ये समस्या बनी रह रही है। ऑक्सीजन की कमी और हृदय की सूजन की वजह से ऐसी स्थिति बन रही है। अगर ये बीमारी लंबे वक्त तक बनी है तो डॉक्टर से संपर्क जरूर करें।
3. कोविड टोएज (COVID toes)
कोरोना का एक लक्षण पैर से भी जुड़ा है। पैर के अंगूठे और उंगलियों में सूजन और मलिनकिरण या खुरदुरापन देखा जा रहा है। यह हाथ, कलाई और टखनों में भी दिख रहा है। इसे कोविड टोएज कहा जाता है। यह आपको कोरोना ठीक होने के बाद भी लंबे वक्त तक परेशान कर सकता है।
4. त्वचा पर लाल चकत्ते (Skin rash)
कोरोना की वजह से स्किन पर लाल चकत्ते भी हो रहे हैं। कोविड पेशेंट में यह लक्षण ठीक होने के बाद भी दिखाई दे रहे हैं। सही वक्त पर इसका इलाज करना जरूरी होता है नहीं तो यह शरीर के अलग-अलग हिस्सों को भी संक्रमित कर सकता है।
5. छाती में दर्द
कोरोना मरीजों में छाती में दर्द की शिकायत देखने को मिल रही है। इतना ही नहीं यह दर्द कोरोना से ठीक होने के बाद भी बना रह सकता है। यह भी सामने आया है कि सीने में दर्द की शिकायत कोरोना से ठीक होने के बाद भी शुरू हो रहा है। अगर सीने में किसी भी तरह की परेशानी हो रही है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
और पढ़ें:
क्यों पुरुष या महिला का होता है एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स , जानें क्या कहता है ज्योतिष
वियाग्रा का मौत वाला कनेक्शन, जानें बॉडी में जाकर कैसे काम करती है यह दवा