सार
शारीरिक संबंध बनाने के बाद लोग काफी रिलैक्स हो जाते हैं और वैसे ही सो जाते हैं। लेकिन एक्सपर्ट का कहना है कि सेक्स करने के बाद महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों को भी अपना लिंग जरूर साफ करना चाहिए। अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो वो भयानक स्थिति में फंस सकते हैं।
हेल्थ डेस्क. महिला हो या फिर पुरुष यौन अनुभव के बाद उन्हें सफाई को लेकर खास ख्याल रखना चाहिए। आमतौर पर पुरुष सेक्स के बाद अपने लिंग की सफाई पर ध्यान नहीं देते हैं। लेकिन एक्सपर्ट की मानें तो पुरुष को यौन सुख लेने के बाद बाथरूम का रुख करना चाहिए और लिंग की अच्छे से सफाई करनी चाहिए, नहीं तो उन्हें कई समस्याओं से गुजरना पड़ सकता है।
विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि सेक्स के बाद वीर्य की थोड़ी मात्रा लिंग के स्किन में फंस सकती है, जिससे कुछ संक्रमणों का खतरा बढ़ सकता है। प्राइवेट पार्ट अगर स्वच्छ नहीं रहता है तो यीस्ट संक्रमण की स्थिति बन सकती है जिससे खुजली और दर्द जैसे लक्षणों के साथ खराब गंध आती है।
लिंग की सफाई करना जरूरी
मेल हेल्थ एक्सपर्ट डॉ जॉन ज़म्पेला बताते हैं कि जैसे आप एक ट्रॉफी की पॉलिश करते हैं या फिर शेल्फ पर जमी धूल की सफाई करते हैं। वैसे ही अपने लिंग की सफाई करना महत्वपूर्ण है, खासकर जब आप इसका इस्तेमाल करते हैं।
लिंग की सफाई कैसे करें
उन्होंने सफाई को लेकर कहा कि लिंग को साफ करने का कोई सही या गलत तरीका नहीं हैं। इसके कुछ सामान्य नियम हैं। सेक्स के दौरान निकलने वाले तरल पदार्थ से प्राइवेट पार्ट गंदा हो सकता है। गर्म पानी से आप लिंग को साफ कर सकते हैं। यह जलन को दूर करने में मदद करती है। किसी भी बैक्टीरिया को हटाने के लिए आप साबुन का इस्तेमाल कर सकते हैं। साबुन रंग या सुगंधित नहीं होना चाहिए, क्योंकि इससे जलन और खुजली हो सकती है।
मूत्र मार्ग से निकल जाती है बैक्ट्रीरिया
सेक्स के बाद पेशाब करने की भी डॉक्टर सलाह देते हैं। दरअसल, सेक्स के दौरान बैक्टीरिया का आगमन होता है। मूत्र के जरिए यह बाहर निकल जाता है।इससे यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन (यूटीआई) का खतरा कम हो जाता है। महिलाओं को भी डॉक्टर यही कहते हैं कि शारीरिक संबंध बनाने के बाद खुद की सफाई करना नहीं भूलना चाहिए।
और पढ़ें:
स्टडी में खुलासा:मां के गर्भ में ही बच्चे लेने लगते हैं स्वाद,तस्वीरों में देखें उनका रिएक्शन
8 महिलाओं की हत्या करने वाले पिता ने बेटी को लिखा 'डरावना खत', तुम शादी के दिन...