फेमस अमेरिकी सिंगर जो डिफी की कोरोना वायरस से मौत हो गई। वो 61 साल के थे। उनके करीबी ने उनके निधन की जानकारी दी।
मुंबई. ग्रैमी और सीएमए अवार्ड से सम्मानित फेमस अमेरिकी सिंगर जो डिफी की कोरोना वायरस से मौत हो गई। वो 61 साल के थे। उनके करीबी ने उनके निधन की जानकारी दी।
5 दिन पहले हुई थी पुष्टि
डिफी में बीते शुक्रवार को ही कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद उनका इलाज शुरू हुआ। डिफी ने पिछले हफ्ते ही अपने बयान में कहा था कि इस महामारी के दौर में मैं अपने फैंस को याद दिलाना चाहता हूं कि हम सभी को सर्तक और सावधान रहना है।
Scroll to load tweet…
संगीत से मचाई थी धूम
मार्च की शुरुआत में हीउन्होंने कोरोनो वायरस के चलते ही जॉर्जिया में एक कार्यक्रम को स्थगित कर दिया था। 1990 में उन्होंने अपने संगीत से धूम मचा दी थी। उनके हिट एल्बम 'होम', 'इफ द डेबिल डांस', 'थर्ड रॉक फ्रॉम द सन' और 'पिकअप मैन' हैं।
