ब्रुक टेलर के रिप्रेजेंटेटिव ने कहा कि उनकी रविवार सुबह कोरोना से मौत हो गई। यह पहला मामला नहीं जब कोरोना संक्रमण से किसी फेमस एक्टर की जान गई है। 

मुंबई. कोरोनावायरस की वजह से ब्रिटेन के मशहूर कॉमेडियन टिम ब्रुक टेलर का निधन हो गया। वे 79 साल के थे। ब्रुक टेलर 'गुडीज' के नाम से मशहूर हास्य कलाकारों की तिकड़ी के सदस्य थे। ब्रुक टेलर के परिजनों ने बताया कि रविवार सुबह टिम की कोरोना की वजह से मौत हो गई। उन्होंने 1960 में टीवी और रेडियो पर कॉमेडी शुरू की थी। इसके अलावा 1975 में आया उनका गाना "फंकी गिबन" खासा मशहूर हुआ था।


इन्होंने ने भी गंवाई जान
ब्रुक टेलर के रिप्रेजेंटेटिव ने कहा कि उनकी रविवार सुबह कोरोना से मौत हो गई। यह पहला मामला नहीं जब कोरोना संक्रमण से किसी फेमस एक्टर की जान गई है। इसके पहले एक कॉमेडियन, दो सिंगर्स और 4 हॉलीवुड एक्टर्स कोरोना से लड़ते हुए अपनी जान गंवा चुके हैं।

Scroll to load tweet…


ब्रिटेन में 9,875 लोगों की मौत
बता दें कि ब्रिटेन में अब तक कोरोना वायरस के चलते 9,875 लोगों की मौत हुई है और संक्रमण के कुल 78,991 मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, दुनियाभर में कोरोना से मरनेवालों की संख्या रविवार को एक लाख नौ हजार के आंकड़े को पार कर गया। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 महामारी के चलते विश्व में 1,09,307 लोगों की जान चली गई।

Scroll to load tweet…