सार

मेट गाला 2022 का आयोजन न्यूयॉर्क में किया जा रहा है। इवेंट की कई सारी फोटोज सामने आई है, जिसमें सेलेब्स का अजीबोगरीब लुक देखने को मिल रहा है।
 

मुंबई. सबसे बड़े फैशन इवेंट, जिसमें एक से बढ़कर एक डिजाइनर आउटफिट्स देखने को मिलते है यानी की मेट गाला 2022 का आयोजन न्यूयॉर्क में किया जा रहा है। इवेंट से जुड़े रेड कारपेट की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसके अलावा मेट गाला 2022 ने भी अपने इंस्टाग्राम पर सेलेब्स के रेड कारपेट लुक की ढेरों फोटोज शेयर की है। सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि जहां कुछ स्टार्स ने तो काफी शानदार आउटफिट्स कैरी कर रखे है तो कुछ ऐसे भी जो अजीबोगरीब लुक में नजर आए। वहीं, मॉडल, एक्ट्रेस और सिंगर कारा डेलेविंगन (Cara Delevingne) ने तो कमाल ही कर दिया। कारा मेट गाला के रेड कारपेट पर बिना टॉप पहने ही पहुंच गई। सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि कारा ने लाल रंग की पैंट पहनी है और उन्होंने अपने बेस्ट पर गोल्डन कलर लगा रखा है। वहीं, उनके हाथ में एक छड़ी भी है और उसका ही सहारा लिए वे पोज देती नजर आ रही है। 


एमिली रतजकोव्स्की ने पहनी अजोबीगरीब ड्रेस
मेट गाला के रेड कारपेट पर मॉडल एमिली रतजकोव्स्की ने तो कमाल ही कर दिखाया। दरअसल, वे भी टॉप की जगह ढेर सारी ज्वैलरी पहनकर पहुंची। जैसे ही उन्होंने रेड कारपेट पर कदम रखा, सभी की निगाहें ठहर गई। इसके साथ ही उन्होंने मल्टीकलर का फ्रंट ओपन स्कर्ट कैरी कर रखा था। उन्होंने पोज देते वक्त अपने हाथों से स्कर्ट पकड़ लिया था। इसी तरह मॉडल गिगी हैदीद एक अजीबोगरीब कैट सूट पहन पहुंची। इसके ऊपर उन्होंने हद से ज्यादा कोट डाल रखा था। सामने आई फोटोज को देखकर लगता है कि उनके कोट में हवा भरी हुई है। मॉडल किम कार्दशियन की छोटी बहन कैंडल जेनर काले रंग के आउटफिट में नजर आई। उनके गाउन को देखकर कहा जा सकता है कि उसमें बहुत ज्यादा हवा भरी हुई है। 

View post on Instagram
 
View post on Instagram
 


ट्रांसपेरेंट ड्रेस में पहुंची वेनेसा हजेंस 
हर साल जब भी मेट गाला इवेंट की फोटोज सामने आती है, उसमें कुछ स्टार्स वियर्ड आउटफिट में भी नजर आते है। इसी बीच अमेरिकन एक्ट्रेस वेनेसा हजेंस (Vanessa Hudgens) की कुछ फोटोज सामने आई है, जिसमें से ट्रांसपरेंट आउटफिट में नजर आ रही है। सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि उनके कपड़े इस कदर ट्रांसपेरेंट है कि उनमें से उनके इनरवियर भी नजर आ रहे है। आपको बता दें कि इस बार मेट गाला कमेटी ने कुछ रूल्स भी बनाए है, जिन्हें कोई तोड़ नहीं सकता। सबसे बड़ा रूल तो यह है कि कोई भी सेलेब रेड कारपेट पर अपनी सेल्फी क्लिक नहीं कर सकता है। वहीं, दूसरी और 18 साल से कम उम्र का कोई भी शख्स इसमें शामिल नहीं हो सकता है। 

 

ये भी पढ़ें
Met Gala में प्रियंका चोपड़ा की जेठानी ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, काले कपड़े-खुले बालों में दिखी खूबसूरत