सार
92वें ऑस्कर अवॉर्ड का आयोजन अमेरिका के समय के अनुसार रविवार 9 फरवरी शाम 5 बजे किया गया और इंडिया के मुताबिक, 10 फरवरी सोमवार को सुबह 6 बजे किया गया। इस साल 'जोकर' के लिए वॉकिन फीनिक्स को बेस्ट एक्टर और रीनि जेलवेगर को फिल्म 'जूडी' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया।
मुंबई. 92वें ऑस्कर अवॉर्ड का आयोजन अमेरिका के समय के अनुसार रविवार 9 फरवरी शाम 5 बजे किया गया और इंडिया के मुताबिक, 10 फरवरी सोमवार को सुबह 6 बजे किया गया। इस साल 'जोकर' के लिए वॉकिन फीनिक्स को बेस्ट एक्टर और रीनि जेलवेगर को फिल्म 'जूडी' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया। वहीं, दूसरी ओर फिल्म 'पैरासाइट' का ही दबदबा रहा। बेस्ट डायरेक्टिंग का अवॉर्ड भी 'पैरासाइट' के नाम ही रहा। फिल्म 'जोजो रैबिट' को बेस्ट एडाप्टेड स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड दिया गया। इस मूवी का डायरेक्शन तायका वेटिटी ने किया था। अवॉर्ड शो के दौरान का उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहा ये वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है कि तायका उनकी फिल्म को मिली ट्रॉफी को उनके सामने वाली सीट के नीचे छुपाते नजर आ रहे हैं। ब्राय लारसन द्वारा ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो पर यूजर्स जमकर कमेंट्स करते नजर आ रहे हैं और उनका मजाक उड़ा रहे हैं। कोई ये कह रहा है कि उम्मीद करता हूं कि वह इस ट्रॉफी को छुपाकर भूल नहीं गए होंगे, तो कोई ये भी कह रहा है कि ट्रॉफी को सही जगह रखा है। इसके अलावा इस वीडियो पर ऐसे कई कमेंट्स लगातार आ रहे हैं, जिसे पढ़ने के बाद आपकी हंसी नहीं रुकने वाली है।
'पैरासाइट' में बदला इतिहास
बता दें, इस साल कोरियन फिल्म 'पैरासाइट' ने कई तरह से ऑस्कर के इतिहास को बदला है, क्योंकि जहां यह बेस्ट पिक्चर की कैटेगरी में विजेता बनने वाली पहली गैर अंग्रेजी फिल्म है। वहीं, ये बेस्ट फिल्म का ऑस्कर पाने वाली पहली कोरियन और पहली एशियन फिल्म भी बन चुकी है। इस फिल्म ने ऑस्कर में एक साथ तीन अवॉर्ड अपने नाम किए।