सार

अमेरिका में पिछले कुछ समय में कोरोना वायरस काफी तेजी से फैल रहा है। इस वायरस की चपेट में कई हॉलीवुड स्टार्स आ चुके हैं। इसके साथ ही कुछ की तो इस वायरस के चलते मौत भी हो चुकी है। हाल ही में अमेरिकन सिंगर जोई डिफी की कोरोना से मौत की खबर सामने आई।

मुंबई. अमेरिका में पिछले कुछ समय में कोरोना वायरस काफी तेजी से फैल रहा है। इस वायरस की चपेट में कई हॉलीवुड स्टार्स आ चुके हैं। इसके साथ ही कुछ की तो इस वायरस के चलते मौत भी हो चुकी है। हाल ही में अमेरिकन सिंगर जोई डिफी की कोरोना से मौत की खबर सामने आई। कोरोना से संक्रमित होने वालों की तादात सारी दुनिया में तेजी से बढ़ रही है। अब अमेरिकन सिंगर कैली शोर भी कोरोना वायरस से पॉजिटिव हो चुकी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी शेयर की। 

3 हफ्ते से क्वारनटीन में थी सिंगर 

सिंगर कैली शोर ने ट्विटर पर इस बारे में बात करते हुए बताया कि वो पिछले 3 हफ्तों से क्वारनटीन थी और बस ग्रोसरीज के कुछ सामान लेने के लिए ही एक या दो बार बाहर निकलीं होंगी इसके बाद भी वो कोरोना वायरस की चपेट में आ गईं। फिलहाल, वो पहले से बेहतर महसूस कर रही हैं, मगर उन्हें इस बात का सबूत तो मिल ही चुका है कि ये वायरस कितना खतरनाक है। ये देखना काफी फ्रस्टेटिंग है कि इतना सब कुछ होने के बाद भी लोग इस बीमारी को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।

सिंगर ने आगे अपनी सेहत के बारे में बात करते हुए कहा कि पहले कुछ दिन उनके लिए काफी कठिन थे। उन्हें अपने पूरे जीवन में ऐसा पहले कभी भी महसूस नहीं हुआ। उनका पूरा शरीर दर्द में था और उनका बुखार भी बहुत तेज था। वो कुछ भी स्मेल करना और टेस्ट करना पूरी तरह से भूल गई हैं।

 

टॉम हैंक्स भी हो चुके कोरोना वायरस से संक्रमित

बता दें, कैली से पहले हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम हैंक्स भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। उनके अलावा रिता विलसन, इडरिस एल्बा जैसे सितारे भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की मानें तो कोरोना से विश्वभर में अब तक करीब 7 लाख से भी ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, बॉलीवुड में कनिका कपूर कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं।