सार

चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनिंग बल्लेबाज शेन वॉटसन ने आईपीएल से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। वे आईपीएल के अगले सीजन में नजर नहीं आएंगे। उन्होंने 145 मैचों में 3874 रन बनाए और 92 विकेट भी अपने नाम किए। आईपीएल में वॉटसन ने 4 शतक जड़े और बेहतरीन फिल्डिंग कर 40 कैच अपने नाम किए है। ये सीजन उनका इतना शानदार नहीं रहा, उन्होंने इस सीजन में चेन्नई के लिए 11 मैचों में 299 रन बनाए जिनमें 2 अर्धशतक शामिल है। 
 

स्पोर्ट्स डेस्क : चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनिंग बल्लेबाज शेन वॉटसन (Shane Watson)ने आईपीएल से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर अब अगले आईपीएल (IPL) में नजर नहीं आएंगे। बता दें कि  वॉटसन  इंटरनेशनल क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं, लेकिन कई देशों में फ्रैंचाइजी क्रिकेट खेल रहे थे। 39 साल के इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने आईपीएल में तीन टीमों के लिए मैच खेले हैं। चैन्नई (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) को खिताब दिलाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि इस सीजन उनकी टीम सीएसके पहली बार प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई है।

वॉटसन के आईपीएल रिकार्ड्स
शेन वॉटसन ऑस्ट्रेलिया के सबसे शानदार ऑराउंडरों में से एक रहे हैं। आईपीएल में भी उन्होंने कई बार धुंआधार परफॉर्मेंस दी है। उन्होंने 145 मैचों में 3874 रन बनाए और 92 विकेट भी अपने नाम किए। आईपीएल में वॉटसन ने 4 शतक जड़े और बेहतरीन फिल्डिंग कर 40 कैच अपने नाम किए है। ये सीजन उनका इतना शानदार नहीं रहा, उन्होंने इस सीजन में चेन्नई के लिए 11 मैचों में 299 रन बनाए जिनमें 2 अर्धशतक शामिल है। 2018 के फाइनल मैच में वॉटसन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शतक जड़ते हुए चेन्नई को तीसरा आईपीएल खिताब जिताने में मदद की थी। वहीं,  2008 में भी राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल खिताब दिलाने में उनका अहम योगदान रहा था। बता दें कि शेन वॉटसन अबतक आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके हैं।

खून से लथपथ होने के बाद भी टीम के लिए बनाए 80 रन
आईपीएल 2019 में मुंबई के साथ फाइनल मैच में शेन वॉटसन ने 80 रनों की शानदार पारी खेली थी। इस दौरान उनके घुटने में लग जाने के बाद भी वो खेलते रहें। घुटने से लगातार खून निकल रहा था, फिर भी वॉटसन ने 59 गेंद की पारी में 8 चौके और 4 छक्के लगाए थे। हालांकि, उनकी टीम को जीत नहीं मिली थी। सीएसके की टीम 1 रन से फाइनल हार गई थी।

सोशल मीडिया पर वॉटसन के लिए किए कई पोस्ट
शेन वॉटसन के आईपीएल रिटायरमेंट के बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उनके लिए पोस्ट किए। ट्विटर पर एक यूजर ने वॉटसन की आईपीएल की शुरुआत और अंत की फोटो शेयर की और लिखा कि 'खेल की शुरुआत भी येलो में और अंत भी यलो में'।

वहीं, एक अन्य यूजर ने आईपीएल में शानदार परफॉर्मेंस देने के लिए उनका धन्यवाद किया।