सार
आईपीएल में शुक्रवार को सनराईज हैदराबाद और चेन्नई के बीच मैच खेला गया। इस मैच में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हैदराबाद ने चेन्नई के सामने जीत के लिए 165 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे पाने में चेन्नई की टीम नाकाम रही। इस तरह से हैदराबाद ने 7 रनों से ये मैच जीत लिया। हैदराबाद की ओर से 19 साल के प्रियम गर्ग ने तूफानी पारी खेलते हुए महज 23 गेंदों पर शानदार अर्धशतक लगाया।
दुबई. आईपीएल में शुक्रवार को सनराईज हैदराबाद और चेन्नई के बीच मैच खेला गया। इस मैच में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हैदराबाद ने चेन्नई के सामने जीत के लिए 165 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे पाने में चेन्नई की टीम नाकाम रही। इस तरह से हैदराबाद ने 7 रनों से ये मैच जीत लिया। हैदराबाद टीम की ओर से सबसे ज्यादा 51 रन प्रियम गर्ग ने बनाए। उन्होंने अपने करियर की पहली फिफ्टी जमाई। गर्ग के अलावा डेविड वॉर्नर ने 28 रन, बेरिस्टो ने शून्य, मनीष पांडेय ने 29 रन, केन विलियम्सन ने 9 रन और अभिषेक शर्मा ने 31 रन की पारी खेली।
चेन्नई की ओर से दीपक चाहर ने 4 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके अलावा सेम करन ने 3 ओवर में 37 रन दिए। शार्दिल ठाकुर ने 32 रन खर्च करके 1 विकेट लिया। ब्रावो ने 4 ओवर में 28 रन। पीयूष चावला ने 3 ओवर में 20 रन देकर 1 विकेट लिया। जडेजा ने 2 ओवर में 16 रन खर्च किए।
जवाब में खेलने उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स ने निर्धारित 20 ओवर की समाप्ति पर 5 विकेट खोकर 157 रन ही बना सकी और इस तरह से उसे सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 7 रनों की शिकस्त झेलनी पड़ी। चेन्नई की ओर से महेंद्र सिंह धोनी 36 गेंद पर 47 और सैम कुर्रन 5 गेंद पर 15 रन बनाकर नाबाद रहे। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच छठे विकेट के लिए 14 गेंदों में 43 रनों की अटूट साझेदारी हुई, लेकिन ये टीम की हार को नहीं टाल सके।
धोनी ने किए तीन बदलाव
चेन्नई ने आज के मैच में मुरली विजय, रितुराज और हैजलवुड को बाहर बैठाया था। इनकी जगह टीम में अंबाती रायुडू, शार्दुल ठाकुर और ब्रावो को टीम में शामिल किया गया था।
टीमें:
हैदराबाद: डेविड वार्नर, जॉनी बेरिस्टो, मनीष पांडेय, केन विलियम्सन, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, प्रियम गर्ग, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, टी नटराजन।
चेन्नई: शेन वॉटसन, अंबाती रायुडू, फाफ डु प्लेसिस, केदार जाधव, एम एस धोनी, ब्रावो, रविंद्र जडेजा, सेम कुरन, शार्दुल ठाकुर, पीयूष चावला और दीपक चाहर।
हैदराबाद के धुरंधरों के आगे पस्त हुई चेन्नई, एक्सपर्ट ने बताए चेन्नई सुपर किंग्स की हार ये 4 कारण
"