सार

आईपीएल सीजन-13 के 30वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 13 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ दिल्ली पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। 

दुबई. आईपीएल में बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से था। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान को 162 रनों का लक्ष्य  दिया। दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दिल्ली ने 10 रन पर अपने दो विकेट गंवा दिए। हालांकि, इसके बाद शिखर धवन और श्रेयस अय्यर ने पारी को संभाला। शिखर धवन ने 33 गेंद पर 57 रन बनाए जबकि अय्यर ने 53 रन की पारी खेली। इसके अलावा मार्कस स्टोइनिस ने 18 रन, पृथ्वी शॉ 0, कैरी ने 12 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम 148 रन ही बना सकी, इस तरह से दिल्ली ने 13 रनों से ये मैच जीत लिया। 

जवाब में खेलने उतरी राजस्थान की टीम ने शुरुआत मजबूती से की। बेन स्टोक्स 41 और जोस बटलर 22 ने टीम की नीव को मजबूती से रखा। लेकिन संजू सैमसन 25, रोबिन उथप्पा 32 और राहुल तेवतिया 14 के आलावा पूरी टीम में कोई दहाई के आंकड़े को नहीं छू सका। इस तरह से पूरी टीम केवल 20 ओवर्स में 8 विकेट खोकर केवल 148 रन ही बना सकी। तरह दिल्ली ने ये मैच 13 रनों से जीत लिया।

टीमें :
राजस्थान रॉयल्स : बेन स्टोक्स, जॉस बटलर, स्टीव स्मिथ, संजू सैमसन, रॉबिन उथप्पा, रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनाटकट, कार्तिक त्यागी। 

दिल्ली कैपिटल्स : पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, तुषार देशपांडेय, कागिसो रबाडा, एनरिच नोर्टजे। 

 

 

खराब बल्लेबाजी और फ्लॉप हुई रणनीति ये बने राजस्थान की हार के कारण 

"