सार

आईपीएल के फाइनल मैच से पहले धवन ने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे जोरावर के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है। इस तस्वीर में पापा और बेटा एक जैसी टॉवल पहने पूल के किनारे खड़े नजर आ रहे हैं। धवन ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि मिस मॉय बॉय जोरावार। बता दें कि आईपीएल के 13वें सीजन का फाइनल मुकाबला आज शाम साढे सात बजे से खेला जाएगा। पहली बार फाइनल में पहुंची दिल्ली कैपिटल्स की टीम चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलने उतरेगी।

स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का फाइनल (IPL2020 Final) मुकाबला आज शाम साढे सात बजे से दुबई इंटरनेशल स्टेडियम में खेला जाएगा। पहली बार फाइनल में पहुंची दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ खेलने उतरेगी। एक तरफ दिल्ली और मुंबई की टीमें मैच से पहले जीत तोड़ मेहनत कर रही हैं, तो वहीं, दिल्ली के धुआंधार खिलाड़ी शिखर धवन को दुबई में अपने बेटे की याद सता रही है। ऐसे में धवन ने अपने बेटे जोरावर के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है, जो खूब वायरल हो रही है।

एक जैसी टॉवल लपेटे नजर आए पापा-बेटा
भारतीय क्रिकेट टीम के 'गब्बर' यानी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) मैदान पर जितने आक्रामक है, उसके उलट ऑफ फील्ड उतने ही मजाकियां भी। हर दिन उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती है। कभी परिवार के साथ, तो कभी अपनी टीम के साथ वो मस्ती करते नजर आते हैं। हाल ही में आईपीएल के फाइनल मैच से पहले धवन ने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे जोरावर के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है। इस तस्वीर में काफी समानता दिख रही है। फोटो में पापा और बेटा एक जैसी टॉवल पहने पूल के किनारे खड़े नजर आ रहे हैं। धवन ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि मिस मॉय बॉय जोरावार (मुझे मेरे बेटे जोरावार की याद आ रही है) । बता दें कि इस समय आईपीएल 2020 के लिए शिखर धवन अपने परिवार से दूर दुबई में हैं। 

आज होगा दिल्ली और मुंबई का महामुकाबला
आईपीएल के 13वें सीजन का फाइनल मुकाबला आज शाम साढे सात बजे से खेला जाएगा। पहली बार फाइनल में पहुंची दिल्ली कैपिटल्स की टीम चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलने उतरेगी।  दिल्ली और मुंबई का यह मुकाबला कई मायने में अहम होगा। दिल्ली की टीम पहली बार ट्रॉफी उठाएगी या फिर पांचवीं बार मुंबई इस पर कब्जा कर इतिहास रचेगी। दिल्ली की टीम में बल्लेबाजी की जिम्मेदारी शिखर धवन और कप्तान अय्यर के कंधों पर है। धवन सीजन में 500+ रन बनाने वाले तीन बल्लेबाजों में शामिल हैं। धवन ने चेन्नई और पंजाब के खिलाफ लगातार दो (101, 106) नाबाद शतक लगाए थे। वहीं, आईपीएल  में जीत के साथ-साथ धवन ऑरेंज कैप हालिस करने भी मैदान पर उतरेंगे।

कैसा होगा दिल्ली और मुंबई का मैच जानने के लिए क्लिक करें

5वीं बार खिताब अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी मुंबई, दिल्ली पहली बार फाइनल में

ट्रेलब्लेजर्स ने जीता महिला टी20 का खिताब, 2 बार की विजेता सुपरनोवाज को शिकस्त