सार
चार नवम्बर से महिलाओं का टूर्नामेंट शुरू हो रहा है जो 9 नवम्बर तक चलेगा। महिला टी20 चैलेंज के सभी मुकाबले शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। महिला टी20 चैलेंज की सभी टीमें पहले ही यूएई पहुंच चुकी हैं। ये महिला टी20 का तीसरा सीजन है और इस बार यह टूर्नामेंट दिलचस्प होने वाला है। इस लीग में 3 टीमें सुपरनोवाज, वेलोसिटी और ट्रेलब्लेजर्स शामिल हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय महिला क्रिकेट टीम के बढ़ावा देने के लिए दुबई में चार नवम्बर से महिलाओं का टूर्नामेंट शुरू हो रहा है जो 9 नवम्बर तक चलेगा। महिला टी20 चैलेंज (Women’s T20 challenge) के सभी मुकाबले शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। महिला टी20 चैलेंज की सभी टीमें पहले ही यूएई पहुंच चुकी हैं और वहां कोरोना नियमों के तहत पूरी प्रक्रिया का पालन भी किया गया। बता दें कि ये महिला टी20 का तीसरा सीजन है और इस बार यह टूर्नामेंट दिलचस्प होने वाला है। इस लीग में 3 टीमें सुपरनोवाज, वेलोसिटी और ट्रेलब्लेजर्स शामिल हैं। आईपीएल की तरह इन टीमों में भी भारतीय खिलाड़ियों के साथ-साथ विदेशी खिलाड़ी भी है।
सुपरनोवाज और वेलोसिटी के बीच होगा पहला मुकाबला
इंडियन वुमेन क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की अगुवाई वाली टीम और पिछले दो साल की विजेता सुपरनोवाज इस साल पहले मैच में वेलोसिटी के सामने होगी। मिताली राज (Mithali Raj) की अगुवाई वाली टीम वेलोसिटी और सुपरनोवाज के बीच ये मुकाबला शारजाह के मैदान पर शाम 7 बजे होगा। हरमनप्रीत की टीम इस बार भी खिताब अपने नाम कर हैट्रिक लगाने का मन बनाई हुई है।
सुपरनोवाज (Supernovas)
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमाह रेड्रिगेज (उप कप्तान), अनुजा पाटिल, अरुंधती रेड्डी, चामिरा अट्टापट्टू, ली ताहुहु, मानसी जोशी, नतालिया सीवर, पूनम यादव, प्रिया पुनिया, राधा यादव, सोफी डिवाइन, तानिया भाटिया (विकेटकीपर)।
ट्रेलब्लेजर्स (Trailblazers)
स्मृति मंधाना (कप्तान), दीप्ति शर्मा (उप कप्तान), भारती फुलमाली, दयालान हेमलता, हलरीन देओल, जासिया अख्तर, जूलन गोस्वामी, आर कल्पना, राजेश्वरी गायकवाड, शरीरा सेलमान, सोफी एलिकस्टोन, स्टेफनी टेलर, सूजी बेट्स, नुजहत परवीन (विकेटकीपर)।
वेलोसिटी (Velocity)
मिताली राज (कप्तान), वेदा कृष्णामूर्ति (उप कप्तान), एमिली केर, डेनियेला वाट, देविका बैद्या, एकता बिष्ट, हेली मैथ्यूज, जहांआरा आलम, कोमल जहांजाद, शेफाली वर्मा, शिखा पांडे, सुष्मा वर्मा (विकेटकीपर), सुश्री देवदर्षिनी।