सार

झारखंड सरकार नए साल में प्रदेश की जनता को बड़ा तोहफा देने जा रही है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बड़ा ऐलान किया है। जिसके तहत अब  पेट्रोल और डीजल 25 रुपए सस्ता मिलेगा।

रांची (झारखंड). महंगाई के जमाने में बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतों से आम आदमी से लेकर बिजनेसमैन तक परेशान है। इसी बीच झारखंड से बड़ी खबर सामने आई है। जहां राज्य सरकार नए साल में प्रदेश की जनता को बड़ा तोहफा देने जा रही है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बड़ा ऐलान किया है। जिसके तहत अब  पेट्रोल और डीजल 25 रुपए सस्ता मिलेगा।

 26 जनवरी से 25 रुपए सस्ता मिलेगा पेट्रोल-डीजल
दरअसल, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को सरकार के दो साल पूरे होने पर यह बड़ा ऐलान किया है। सीएम ने कहा-ईधन की बढ़ती कीमत का असर गरीब और मंझोले स्तर के लोगों को पड़ रहा है। इसलिए  हमने तय किया है इस समस्या से निजात दिलाने के लिए गरीब मजदूर वर्ग को पेट्रोल और डीजल सस्ता मिलेगा। अब 26 जनवरी से झारखंड में बीपीएल कार्ड धारकों को पेट्रोल और डीजल 25 रुपये सस्ता मिलेगा।

पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन कर रहा था ये मांग
बता दें कि पिछले कई दिनों से झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन पेट्रोल-डीजल पर वैट की दरें घटाने की मांग कर रहा था। इतना ही नहीं सभी पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने  21 दिसंबर को पूरे राज्य में पेट्रोल पंप बंद करने का ऐलान भी किया था। डीलर्स एसोसिएशन ने मांग की थी कि वैट को 22 प्रतिशत से घटाकर 17 प्रतिशत किया जाए। पंप मालिकों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को चिट्ठी लिखकर वैट 5% कम करने की मांग की थी।

सीएम हेमंत सोरेन ने कही ये बात
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यह बड़ा ऐलान एक एक जनसभा को संबोधित करते किया। सीएम ने कहा कि 'पेट्रोल-डीजल के मूल्य में लगातार इजाफा हो रहा है, इससे गरीब और मध्यम वर्ग के लोग सबसे अधिक प्रभावित हैं। इसलिए सरकार ने राज्य स्तर से दुपहिया वाहन के लिए पेट्रोल पर प्रति लीटर 25 रुपए की राहत देगी, इसका लाभ 26 जनवरी 2022 से मिलना शुरू होगा।

अभी इस रेट पर मिल रहा पेट्रोल-डीजल
अभी झारखंड में पेट्रोल 98.52 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। लेकिन CM हेमंत सोरेन की घोषणा के बाद यदि इसमें 25 रुपए कम किए जाएं तो पेट्रोल के दाम 75.52 रुपए प्रति लीटर हो जाएगा। डीजल 91.56 रुपये प्रति लीटर है। यदि इसमें 25 रुपए कम किए जाएं तो डीजल के दाम 66. 56 रुपये प्रति लीटर रह जाएगी

कई राज्यों में वैट घटने से कम हुई कीमत
बढ़ती कीमतों को देखते हुए केंद्र सरकार ने इसी साल दीवाली पर जनता को सौगात देते हुए पेट्रोल-डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी में टैक्स कम कर दिया था। जिससे पेट्रोल-डीजल के दामों में पांच और दस रुपए की कटौती हुई थी। जिसके बाद बीजेपी शासित कई राज्यों जैसे-बिहार, यूपी, त्रिपुरा, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश समेत तकरीबन सभी राज्यों में वैट कम कर दिया था। विरोध के बाद फिर  कांग्रेस शासित राज्य- राजस्थान, पंजाब, छत्तीसगढ़ में भी तेल पर लगने वाला वैट घटा दिया गया था। दिल्ली में भी वैट कम है।

यह भी पढ़ें-हेमंत सोरेन सरकार के 2 साल पूरे, जनता के सामने पेश होगा लेखा-जोखा, CM बताएंगे कितना काम हुआ, कितना अभी अटका

इसे भी पढ़ें-झारखंड सरकार का बड़ा फैसला: मॉब लिंचिंग पर मिलेगी अब मौत की सजा, विधानसभा में पास हुआ ऐसा बिल..

इसे भी पढ़ें-झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की बैठक से कांग्रेस का किनारा, प्रेशर पॉलिटिक्स या गठबंधन में दरार..