सार
कोरोना संक्रमण रिश्तों के बीच भी आड़े आ रहा है। यह कहानी एक ऐसी मां की है, जिसके बेटे की एक हादसे में मौत हो गई। लेकिन उसकी डेड बॉडी अब तक नहीं मिल पाई है। कोरोना की आशंका के जलते उसका पोस्टमार्टम होना है।
मर्चुरी में रखा है शव..
बच्चे के जीजा महेश कुमार ने बताया कि 9 अप्रैल को गांव के मैदान में खेलते समय पिंकू अचानक गिर पड़ा था। उसे समीप के हॉस्पिटल लेकर गए। वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद शव पुलिस को सौंप दिया गया। शव का PMCH में पोस्टमार्टम कराया गया। अब उसकी जांच रिपोर्ट का इंतजार है।
इस बारे में सिविल सर्जन डॉ. गोपाल दास ने कहा कि मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार बिना पोस्टमार्टम रिपोर्ट के शव नहीं सौंपा जा सकता। कोरोना का मामला गंभीर है।