सार
लॉकडाउन की वजह से बंद हुए काम-धंधों के चलते पलायन कर रहे मजदूरों की मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कहीं कोई सड़के हादसे का शिकार हो रहा है तो कहीं कोई भूखा ही अपने प्राण गंवा रहा है। एक ऐसा दर्दनाक मामला झारखंड में सामने आया है, जहां 4 मजदूरों की सड़क हादसे में मौत हो गई।
जमशेदपुर (झारखंड). लॉकडाउन की वजह से बंद हुए काम-धंधों के चलते पलायन कर रहे मजदूरों की मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कहीं कोई सड़के हादसे का शिकार हो रहा है तो कहीं कोई भूखा ही अपने प्राण गंवा रहा है। एक ऐसा दर्दनाक मामला झारखंड में सामने आया है, जहां 4 मजदूरों की सड़क हादसे में मौत हो गई।
ब्रेक फेल हुआ और ट्रक के नीचे दब गए मजदूर
दरअसल, यह दर्दनाक हादसा रविवार शाम रामगढ़ थाना क्षेत्र के चुटूपालु घाटी के पास हुआ। जिसमें एक बाइक सवार, दो मजदूर व एक ट्रक चालक शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, कुछ मजदूर एक ट्रक में बैठकर जमशेदपुर से यूपी जा रहे थे, इसी दौरान अचानक ट्रक के ब्रेक फेल हो गए और चालक नियंत्रण खो बैठा और वह एक बाइक सावर टक्कर मारते हुए सड़क किनारे जा पलटा। जिसमें दो मजदूर और ट्रक चालक उसके नीचे दब गए और उनकी मौत हो गई।
3-3 हजार रुपए किराया देकर घर जा रहे थे मजदूर
वहीं हादसे में घायल मजदूर ने बताया कि वह 17 मजदूरों के साथ एक ट्रक में यूपी जा रहे थे। ड्राइवर ने हम लोगों से घर पहुंचाने के 3-3 हाजार रुपए किराया भी लिया हुआ था। सभी लोग ट्रक को तिरपाल से ढंक उसपर बैठे थे। अचानक हुआ। ब्रेक फेल होने से ट्रक अनियंत्रित होकर आगे चल रही बाइक से टकराया और फिर सड़क किनारे पलट गया।