सार
सूबे के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो हमेशा राज्य के स्कूलों में अपने औचक निरीक्षण करते रहते हैं। मंत्री महतो ने कहा कि खाना स्वादिष्ट था। हमने मन भरकर खाया। रसोइया को हम खुशी से मिठाई खाने के लिए कुछ राशि दी।
गिरिडीह. सूबे के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो हमेशा राज्य के स्कूलों में अपने औचक निरीक्षण से सबको चौंका देते हैं। इस बार मंत्री जी गिरिडीह के डुमरी स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय पोरदाग पहुंचे। वहां पहुंचते ही उन्होंने बच्चों को मीड डे मील के लिए प्लेट धोते देखा। यह देख मंत्री जी भी बच्चों के साथ बच्चा बन गए। उनके प्लेट धोने के लिए खुद से चापाकल चलाए। बच्चों से बात की। इसके बाद स्कूली बच्चों के साथ मध्याह्न भोजन किया। मंत्री महतो शहीद मुक्तेश्वर महतो के 24 वां शहादत दिवस में भाग लेने पोरदाग पहुंचे थे।
बच्चों के साथ लाइन में बैठकर खाए- दाल-भात, चोखा
शहादत दिवस में भाग लेने के बाद जब वे वहां से निकलने लगे तो कार्यक्रम स्थल के समीप स्थित विद्यालय में मिड डे मील खिलाने का समय हो गया था। बच्चे अपनी-अपनी थाली चापाकल में साफ कर रहे थे। यह देख मंत्री चापाकल पहुंचे और खुद चापाकल चलाकर बच्चों को हाथ बंटाया। इसके बाद वे बच्चों के साथ खाने के लिए लाइन में बैठ गये। इस दौरान बच्चों के साथ-साथ मंत्री ने भी एक थाली में दाल, भात और चोखा लेकर बच्चों के साथ खाना खाया। इस दौरान उन्होंने बच्चों से खाना के स्वाद के बारे में भी पूछा और कुछ बातें भी की। भोजन करने के बाद उन्होंने रसोइया को बुलाकर बात की और स्वादिष्ट खाना बनाने की प्रशंसा की ओर अपनी ओर उसे मिठाई खाने के लिए कुछ रुपए भी दिए।
मंत्री जी बोले- बच्चों के साथ बैठकर मनभर खाया
इस संबंध में पूछे जाने पर मंत्री महतो ने कहा कि खाना स्वादिष्ट था। लेकिन मीनू कुछ बदला हुआ था। हमने मन भरकर खाया। रसोइया को हम खुशी से मिठाई खाने के लिए कुछ राशि दी। अब एक दिन आएंगे और विद्यालय का पठन पाठन देखेंगे।
दो साल पहले भी बच्चों के साथ बैठकर खा चुके हैं मीड डे मील
इससे पहले दो साल पहले शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो पीरटांड़ के मध्य विद्यालय मांझीडीह में बिना किसी सूचना के अचानक पहुंच गए थे। विद्यालय के निरीक्षण के बाद वहां एमडीएम खिलाने का समय हो गया था। मंत्री भी बच्चों के साथ खाने बैठ गए थे।
इसे भी पढ़ें- चतरा गांव में ऐसा क्या हो गया कि एक साथ मिले 100 से ज्यादा मरे सांप, वन विभाग के साथ गांववालें भी हैरान