सार
गाड़ी चलाते समय लापरवाही और नियमों का पालन न करना कितना खतरनाक साबित होता है, यह हादसा इसी का उदाहरण है। जो बाइक दो सवारी बैठाने के लिए बनाई गई है, उस पर अगर 7 लोग सवार होंगे, तो बैलेंस गड़बड़ाएगा ही। नतीजा, भीषण हादसा। इस एक्सीडेंट में बाइक पर बैठे 2 मासूम बच्चों की मौत हो गई। वहीं, बाकी लोग घायल हैं। इनकी बाइक सामने से आ रही कार से टकरा गई थी।
गुमला, झारखंड. घाघरा रोड पर गुरुवार को डेबीडीह गांव के पास हुए एक हादसे में 2 बच्चों की मौत हो गई। वहीं, 5 लोग घायल हो गए। गाड़ी चलाते समय लापरवाही और नियमों का पालन न करना कितना खतरनाक साबित होता है, यह हादसा इसी का उदाहरण है। जो बाइक दो सवारी बैठाने के लिए बनाई गई है, उस पर अगर 7 लोग सवार होंगे, तो बैलेंस गड़बड़ाएगा ही। नतीजा, भीषण हादसा। एक्सीडेंट में बाइक पर बैठे 2 मासूम बच्चों की मौत हो गई। इनकी बाइक सामने से आ रही कार से टकरा गई थी।
बाइक को सरकस की तरह इस्तेमाल करने का नतीजा
बाइक सवार सभी एक ही परिवार के हैं। पुलिस के अनुसार घाघरा के बरांग निवासी रामजन्म उरांव अपनी पत्नी, बच्चे और रिश्तेदारों को बाइक पर बैठाकर अपने ससुराल सिसई गढ़गांव से घर लौट रहा था। तभी उनकी बाइक सामने से आ रही कार से टकरा गई। वहां मौजूद लोगों ने घायलों को गुमला के सदर अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन हादसे में रामजन्म का तीन वर्षीय बेटा रीतिक और तीन वर्षीय साली उदासी कुमारी की मौत हो गई। वहीं रामजन्म, पत्नी अंजनी, 11 माह की बच्ची रितिका, मंगल उरांव और दुचा उरांव भी घायल हो गए। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है।