सार

आयकर विभाग की कार्रवाई के दौरान राजेंद्र कुमार गुप्ता के घर से 22 करोड रुपए कैश मिलने की बात सामने आई है। इस दौरान करोड़ों के जेवरात सहित निवेश के कई दस्तावेज भी मिलने की सूचना है। कारोबारी का कई राज्यों में व्यापार है। 

हजारीबाग. हजारीबाग के कोयला कारोबारी राजेंद्र कुमार गुप्ता उर्फ इंदर गुप्ता और तांत्रिक सुरेश भंडारा के घर आयकर (आईटी) की सेंट्रल टीम ने छापेमारी की। आयकर विभाग की कार्रवाई के दौरान राजेंद्र कुमार गुप्ता के घर से 22 करोड रुपए कैश मिलने की बात सामने आई है। इस दौरान करोड़ों के जेवरात सहित निवेश के कई दस्तावेज भी मिलने की सूचना है। इतने कैश मिले की आयकर टीम को नोट रखने के लिए 18 पलंग मंगवाने पड़े। कैश गिनने के लिए तीन मशीनें भी मंगवाई गई। इनमें एक मशीन फेल हुई तो दूसरी फिर से मंगवाई गई। सूत्रों के अनुसार कारोबारियों के घर से 22 करोड़ कैश, सात करोड़ के जेवरात सहित 200 करोड़ की निवेश का पता चला है। हालांकि आयकर विभाग की टीम ने इसकी पुष्टी नहीं की है।

कौन है राजेंद्र गुप्ता उर्फ इंदर गुप्ता
राजेंद्र गुप्ता, कोयला कारोबारी है। हजारीबाग में उसके दो मॉल भी हैं। दूसरे राज्यों में भी वे कई कारोबार से जुड़े हैं। इनके दो बेटे हैं। दोनों कारोबार में पिता का हाथ बंटाते हैं। राजेंद्र गुप्ता का बिहार के डिहरी में एसएसएप प्लांट और औरंगाबाद में हार्ड कोक का प्लांट है। रामगढ़ में एक नर्सिंग होम भी है।

तांत्रिक के शादीघर भंडारा में भी छापा
हजारीबाग के जाने-माने तांत्रिक सुरेश भंडारा के देवांगना चौक स्थित शादीघर भंडारा पार्क में आयकर टीम की छापेमारी जारी है। अधिकारी यहां कागजातों की जांच कर रहे हैं। दो साल पहले तांत्रिक सुरेश भंडारा ने झंझरिया पुल के पास शादीघर बनाया था। उसका नाम भंडारा पार्क रखा गया है। इसकी एक दिन बुकिंग के लिए 2 से 3 लाख रुपए देने होते हैं। 

सुबह-सुबह पहुंचे थे अधिकारी
जानकारी हो कि 16 अगस्त की सुबह करीब पांच बजे आयकर विभाग के अधिकार कारोबारी के घर जांच के लिए पहुंचे थे। टीम के 25 अधिकारी 7 गाड़ियों खजांची तालाब के पास स्थित कोयला कारोबारी के घर पहुंचे। उस समय घर के लोग सो रहे थे। लोगों को जगाकर टीम घर में घुसी और जांच शुरु की। जबकि सुबह 6 बजे तीन गाड़ियों से आयकर के अधिकारी तांत्रिक सुरेश भंडारा के घर पहुंचे। जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की टीम 12 अगस्त से ही हजारीबाग पहुंच गई थी। यहां एक होटल में रुककर इंदर गुप्ता की संपत्ति की जानकारी ले रही थी।

रांची में पाटलिपुत्र बिल्डर्स के अचल संपत्ति को ईडी ने कब्जे में लिया
इधर, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी)  ने पाटलिपुत्र बिल्डर्स लिमिटेड के एमडी अनिल कुमार सिंह की 2.62 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति को अपने कब्जे में लिया है। यह संपत्ति पाटलिपुत्र बिल्डर्स लिमिटेड के नाम पर खरीदी गई थी। ईडी ने प्रीवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत यह कार्रवाई की। विधि के अनुसार अनिल कुमार की रांची के लोअर बाजार स्थित दो जमीन जब्त की गई है। इनमें एक प्लॉट 26. 44 डिसमिल और दूसरा प्लॉट 13. 64 डिसमिल का है। ईडी ने पटना के कोतवाली थाना, आलमगंज थाना और आर्थिक अपराध थाना में दर्ज मामलों व चर्चित के आधार पर अनिल कुमार के खिलाफ पीएमएलए के तहत जांच शुरू की थी। जांच के दौरान यह बात सामने आई थी कि पाटलिपुत्र बिल्डर्स लिमिटेड व अन्य कंपनियों के एमडी अनिल कुमार ने घर खरीदने वाले कई लोगों से किए गए वादे को पूरा नहीं किया।

इसे भी पढ़ें-  झारखंड में इनकम टैक्स की बड़ी कार्रवाईः कोयला काराबोरी के पास इतने रुपए मिले कि, नोट गिनने की मशीन बुलानी पड़ी