सार

झारखंड की चर्चित IAS अफसर पूजा सिंघल को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके साथ उनके पति अभिषेक झा को भी गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि दोनों पति-पत्नी से करीब दो दिन से खूंटी के मनरेगा घोटाले मामले में पूछताछ कर रही थी।

रांची. झारखंड (Jharkhand) की चर्चित IAS अफसर पूजा सिंघल (Pooja Singhal) को आय से अधिक संपत्ति मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके साथ उनके पति अभिषेक झा को भी गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि दोनों पति-पत्नी से करीब दो दिन से खूंटी के मनरेगा घोटाले मामले में पूछताछ कर रही थी। इस दौरान अधिकारियों ने उनसे कई सवाल किए, जिसका वह सही से जवाब नही दे पाईं और उनको अरेस्ट कर लिया गया। बता दें कि दूसरे दिन की पूछताछ के दौरान पूजा सिंघल ने मनरेगा घोटाले के संबंध में एक मंत्री का नाम लिया है। अब ईडी इस पर भी जांच कर रही है।

इस सवाल का जवाब नहीं दे पाईं पूजा सिंघल
दरअसल, पूजा सिंघल से मंगलवार को 9 घंटे लंबी पूछताछ की गई, लेकिन उन्होंने इस दौरान ईडी को सही से कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद ईडी ने बुधवार सुबह 10.45 बजे दोबारा उनको पूछताछ के लिए बुलाया। वह खुद को ईडी अफसरों के सामने  निर्दोष बताती रहीं। लेकिन जब उनसे पूछा गया कि आपके बैंक खाते में सैलरी से अलग 1.43 करोड़ कहां से आया तो वह इसका ठीक से नहीं दे पाईं। जिसके बाद उनको गिरफ्तार कर लिया गया।

अब आगे क्या होगा
कल यानि गुरुवार को पूजा सिंघल और उनके पति को स्पेशल PMLA कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहीं इससे पहले दोनों की मेडिकल जांच की जाएगी। इसके बाद उन्हें रिमांड पर लिया जाएगा। वहीं इस मामले में अरुण दुबे द्वारा झारखंड हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। इस याचिका में कहा गया है कि पूजा सिंघल मामले की जांच सीबीआई से करवानी चाहिए। साथ ही यह भी कहा है कि ऐसे कई अधिकारी हैं जिनके बैंक खाते की जांच होनी चाहिए।

पति-पत्नी ने मीडिया के किसी सवाल का नहीं दिया जवाब
एक तरफ जहां आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को जहां आय से अधिक संपत्ति मामले में पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया है। वहीं उनके पति अभिषेक झा को किस आरोप में गिरफ्तार किया गया है इसकी जानकारी ईडी ने अभी नहीं दी है। वहीं मीडिया ने पूजा सिंघल और उनके पति से बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन दोनों कुछ भी बोलने से बचते रहे।

पूजा सिंघल पति और सीए से एक साथ की पूछताछ
ईडी के अधिकारियों ने पूजा सिंघल, अभिषेक झा और सुमन कुमार तीनों को एकसाथ बिठाकर पूछताछ की। पूछा गया कि पूजा के DC रहते हुए उनके खाते में 1.43 करोड़ रुपए कहां से आए? मनरेगा घोटाले के वक्त पूजा सिंघल ही खूंटी की तत्कालीन उपायुक्त थी, तब भी 18.06 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ था। लेकिन इन सवालों का जवाब न पूजा दे पाईं, न उनके पति और ना ही उनका सीए।

राज्य सरकार को अपनी इमेज की चिंता
बता दें कि झारखंड के सियासत के गलियारों में चर्चा होने लगी थी कि अगर खनिज सचिव पूजा सिंघल की इस मामले में गिरफ्तारी नहीं होती है तो राज्य सरकार की इमेज खराब होगी। यही कारण है कि पूजा सिंघल पर एक्शन लिया गया। इतना ही नहीं इस मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मुख्य सचिव सुखदेव सिंह समेत अन्य आला अधिकारियों के साथ चर्चा भी की है। 

जानिए क्या आखिर यह पूरा मामला
बता दें कि  शुक्रवार को ईडी ने पूजा सिंघल और उनके करीबियों से जुड़े 25 ठिकानों पर दबिश दी थी। इस दौरान मारे गए ताबड़तोड़ छापे में  ईडी को उनके सीए सुमन सिंह के पास से 19 करोड़ से अधिक कैश और कई अहम दस्तावेज मिले थे। इसके बाद सुमन सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। कोर्ट में ईडी ने जानकारी दी थी कि मनरेगा घोटाले के दौरान पूजा सिंघल कई जिलों में डीसी थीं, तब उनके और उनके पति के खाते में 1.43 करोड़ रुपए थे।