सार
झारखंड के कोडरमा में दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां घर से क्रिकेट खेलने का बोल वृदांहा जलप्रपात में नहाने गए तीन छात्र। वहां डूबने गई तीनों की जान। खोजते पहुंचे परिजन वहां का नजारा देख परिजनों के घरों में पसरा मातम, माता- पिता का रो रोकर हुआ बुरा हाल।
कोडरमा (झारखंड). झारखंड के कोडरमा में स्थित वृदांहा जलप्रपात में नहाने गए तीन छात्रों की डूबेने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, सोमवार को तीनों छात्र घर से क्रिकेट खलने को कहकर निकले थे। उसके बाद तीनेां वाटर फॉल नहाने पहुंच गए। जहां तीनेां की डूबने से मौत हो गई। डूबने की सूचना के मौत उनकी खोजबीन शुरू हुई। गोताखारों ने सोमवार को एक छात्र को शव को खोज निकाला था। मंगलवार को बाकी के दो शवों को भी खोज लिया गया।
एक बाइक से निकले थे तीनों छात्र
जानकारी के मुताबिक तीनों छात्र एक मोटरसाइकिल से मैच खेलने का बहाना बनाकर घर से बाहर निकले थे। दोपहर तक जब तीनों छात्र घर नहीं लौटे तो उनकी खोजबीन शुरू हुई और मोबाइल लोकेशन के आधार पर छात्रों के वृंदाहा वाटरफॉल के पास होने की संभावना जताई गई। जिसके बाद वृंदाहा वाटरफॉल पहुंचने के बाद तीनों के कपड़े, चप्पल और मोटरसाइकिल वाटरफॉल के बाहर मिले। स्थानीय गोताखोरों की मदद से वाटरफॉल में डूबे छात्रों की तलाश शुरू हुई देर रात तक एक छात्र के शव को बाहर निकाला। अगले दिन अन्य दो छात्रों के शव भी बरामद किए गए।
दसवीं कक्षा में पढ़ते थे तीनों छात्र
वृदांहा फॉल में डूब की मरने वाले तीनों छात्र दसवीं कक्षा में पढ़ते थे। उकनी पहचान 15 वर्षीय निखिल कुमार सिंह, 18 वर्षीय रोहित राणा और 15 वर्षीय अंश कुमर के रूप में की गई हैं। वाटरफॉल में डूबे बच्चों के परिजनों के अनुसार वे लोग क्रिकेट मैच खेलने का बहाना बनाकर सुबह ही घर से निकले थे और जब वापस नहीं लौटे तो उनकी खोजबीन शुरू हुई और वृंदाहा वाटरफॉल आने पर तीनों छात्रों के कपड़े, मोटरसाइकिल और चप्पल वाटरफॉल के बाहर पाए गए। घटना की सूचना मिलने के बाद तिलैया थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी राम नारायण ठाकुर ने बताया कि तीनों दसवीं के छात्र थे और घूमने फिरने के दौरान वाटरफॉल में नहाने के दौरान डूब गए।
यह भी पढ़े- झारखंड में नक्सलियों के मंसूबे फेल...जवानों को नुकसान पहुंचाने बिछा रखी 40 लैंड माइंस की बरामद